SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 51
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २५६) साधुओ को गृहस्थ के घर से लाई हुई कोई भी वस्तु (वस्त्र पात्र - केवल) आदि पहले आचार्य (गुरु) के चरणों में रखकर, फीर उनकी आज्ञा लेकर अपने पास रखनी - उपयोग करनी कल्पती है । २५७) साधु-साध्वी, जहाँ ज्ञान दर्शन - चारित्र की वृध्धि होती हो, उसी क्षेत्र में विचरना कल्यें । - २५८) नूतन दिक्षितो को १ साल तक नए वस्त्र ग्रहण करने नहीं कल्पें । २५९) आचार्यादि का प्रथम विहार, मुहूर्त देखकर करने का विधान है। २६०) ग्लान (बिमार साधु) की सेवा, तीर्थंकर की सेवा करने समान है। २६१) शय्यात्तर को उसकी वस्तु (पाट-पाटला इत्यादी) वापीस देकर ही ग्रामान्तर विहार करना कल्पें । २६२) साधु कलह करके जबतक उपशांत न बने तब तक उसे उपाश्रय के बाहर कीसी भी कारण से जाना-आना न कल्यें । ३६. श्री व्यवहार सूत्र २६३) 'इतने मेरे दोष है, और इस भाव से, इतनी बार इसका सेवन किया है' ऐसा बोलकर प्रायश्चित करना चाहिए । २६४) सत्य प्रतिज्ञा लीए हुए साधुओ के सत्य कथन के उपर ही प्रायश्चित का व्यवहार निर्भर होता है ।
SR No.023184
Book TitleAgam Ke Panno Me Jain Muni Jivan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGunvallabhsagar
PublisherCharitraratna Foundation Charitable Trust
Publication Year
Total Pages86
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy