SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 105
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ प्र. पु. द्वि. पु. पाठ आज्ञार्थ और विध्यर्थ आज्ञार्थ और विध्यर्थ के प्रत्यय समान ही हैं । (३/१७६, १७३, १७४, १७५) - • एकवचन मु हि, सु, इज्जसु, इज्जहि, इज्जे, 0 (लुक्) उ, (तु), (ए) 15 बहुवचन मो ह तृ. पु. न्तु 1. आज्ञा, आशा, प्रार्थना, आशीर्वाद, योग्यता, उपदेश, शक्यता, संभव, धर्म आदि अर्थ में आज्ञार्थ और विध्यर्थ का प्रयोग होता है । 2. ये (उपर्युक्त ) प्रत्यय लगाने पर पूर्व में अ हो तो अ का ए विकल्प से होता है । (३/१५८) उदा. जाण् + अ + मु = जाणेमु-जाणमु 3. • इज्जसु, इज्जहि, इज्जे, 0 ( लुक्) ये प्रत्यय अकारान्त अंगवाले धातुओं को ही लगते हैं । (३/१७५) उदा. गच्छ् + अ + इज्जसु = गच्छिज्जसु, गच्छिज्जहि, गच्छिज्जे, गच्छ. 4. आर्ष प्राकृत में दूसरे पुरुष एकवचन में इज्जसि, इज्जासि, इज्जाहि प्रत्यय भी लगाये जाते हैं । ( ३/१६५) उदा. गच्छ् + अ + इज्जसि = गच्छिज्जसि, गच्छेज्जसि, गच्छिज्जासि, गच्छेज्जासि, गच्छिज्जाहि, गच्छेज्जाहि आदि रूप होते हैं । 5. हि प्रत्यय लगाने पर पूर्व का स्वर दीर्घ भी होता है । उदा. गच्छ + हि = गच्छाहि, पढ + हि = पढाहि 6. ह प्रत्यय लगाने पर ज्जा आगम विकल्प से रखा जाता है । उदा. गच्छेज्जाह अथवा गच्छेह स्वरान्त धातुओं को भी विकल्प से 'अ' प्रत्यय लगाकर तथा छठे पाठ में दिये हुए ज्ज, ज्जा के नियम ध्यान में रखकर विध्यर्थ- आज्ञार्थ के रूप करें । आर्ष में 'इज्जासु' प्रत्यय भी आता है - गच्छिज्जासु. ८२
SR No.023125
Book TitleAao Prakrit Sikhe Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVijaykastursuri, Vijayratnasensuri
PublisherDivya Sandesh Prakashan
Publication Year2013
Total Pages326
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy