SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 43
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 18 : आओ संस्कृत सीखें उदा. बाल + अस् बाला + अस् = बालास् 5. समान स्वर के बाद स्व समान स्वर आए तो वे दोनों मिलकर स्व दीर्घस्वर होता है । उदा. बालाः । 6. वाक्य में जो नाम क्रियापद के साथ सीधा संबंध रखता है, वह मुख्य नाम कहलाता है. और शेष गौण नाम कहलाते हैं । 7. मुख्य नाम को प्रथमा विभक्ति होती है । जैसे-बालः पठति । बालौ पठतः । बालाः पठन्ति । ___ अकारांत पुंलिंग नाम आचार्य = धर्मगुरु, आचार्य बाल = बालक कूर्म = कछुआ रतिलाल = उस नाम का व्यक्ति नृप = राजा मोदक = लड्डू चन्द्र = चंद्रमा मयूर = मोर __संस्कृत में अनुवाद करो 1. तुम सब कहाँ जाते हो ? 9. दो कछुए चलते हैं। 2. हम यहाँ खड़े हैं । 10. चंद्र क्षीण होता है । 3. तुम चोरी करते हो । 11. मैं यहाँ हूँ | 4. मैं चोरी नहीं करता हूँ । 12. बालक थक जाते हैं । 5. तुम कब जाते हो ? 13. दो आचार्य कहाँ जाते हैं ? 6. मैं अभी जाता हूँ। 14. राजा पालन करते हैं । 7. वे सुबह पढते हैं । 15. तुम सब कहाँ रहते हो? 8. सुरेन्द्र पूजा करता है । हिन्दी में अनुवाद करो 1. क्व गच्छसि ? 8. रतिलालः पृच्छति । 2. इह तिष्ठामि । 9. आचार्यः कथयति । 3. अहं प्रातः पठामि । 10. मोदकाः सन्ति । 4. स प्रातर्न पठति । 11. आवामिह तिष्ठावः ।
SR No.023123
Book TitleAao Sanskrit Sikhe Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShivlal Nemchand Shah, Vijayratnasensuri
PublisherDivya Sandesh Prakashan
Publication Year2011
Total Pages226
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy