SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 453
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ४०३ ) मेघातिथी कहते हैं , यावद् वर्षत्यकालेऽपि यावत् किवा च मेदिनी । ताक्न विचरेद् भिखुः स्वधर्म परिषालयम् ॥ कचोपस्थ शिखावर्ज - मृतु सन्धिषु कम्पयेत् । न त्रीनृतूनतिक्रामेन भिक्षुः संचरेत् क्वचित् ॥ . अर्थ- वर्षाकाल व्यतीत हो जाने पर भी जब तक वृष्टि, भात हो और जब तक पृथ्वी जल से भीगी हो तब तक भिक्षु विहार न करे और अपने वर्षा वास के नियम का पालन करे । 4 कक्ष तथा गुह्यभाग को छोड़कर मुंह तथा सिर के बालों का दो दो महीने पर वपन कराना चाहिए, कदापि प्रति ऋतु चपन न हो तो छः महीना को तो अतिक्रमण न करे । --- बर्षावास स्थिति के सम्बन्ध में अत्रि कहते हैंप्रायेण प्रावृषि प्राणिसंकुलं वर्त्म दृश्यते । प्राषाढ्यादि चतुर्मासं, कार्तिक्यन्तं तु संवसेत् ॥ अर्थ- बहुधा वर्षा ऋतु में मार्ग जीवों से संकुल देखे जाते हैं, अतः संन्यासी को आषाढी पूर्णिमा से लेकर कार्तिक तक चार महीना एक स्थान में वास करना चाहिए । दक्ष कहते हैं कथाचारे खल्ले सार्थे, पुरे गोष्ठे सद्गृहे । निवसेन यति पठ्सु, स्थाि
SR No.022991
Book TitleManav Bhojya Mimansa
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKalyanvijay Gani
PublisherKalyanvijay Shastra Sangraha Samiti
Publication Year1961
Total Pages556
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size27 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy