SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 428
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ३७८ ) सूत्रं तथैव गृह्णीयात्, नित्यमेव बहूदकः ॥१६॥ अर्थः-भिक्षा भ्रमण आदि में अशक्त होने पर यति अपने पुत्रों की निश्रा में संन्यास ग्रहण करता है; और त्रिदण्ड, कमण्डलु, भिक्षापात्र और यज्ञोपवीत इतने उपकरण बहूदक संन्यासी अपने पास रखता है। इन्द्रियाणि मनश्चैव, कर्षन् हंसो विधीयते । कृच्छै श्चान्द्रायणैश्चैव, तुला-पुरुष-संज्ञकैः ॥२०॥ यज्ञोपवीतं दण्डं च, वस्त्रं जन्तु-निवारणम् ।। अयं परिग्रहो नान्यो, हंसस्य श्रतिवेदिनः ॥२१॥ अर्थः-तुला पुरुष संज्ञक कृच्छ, चान्द्रायण से इन्द्रियों तथा मन को खींच कर वश में रखने से वह हंस कहलाता है। __ यज्ञोपवीत, दण्ड, और जन्तु निवारण वस्त्र यह वेदाभ्यासी हंस संन्यासी का परिग्रह है। ... देह संरक्षणार्थ तु, भिक्षामीहेद्विजातिषु ॥२८॥ पात्रमस्य भवेत्पाणिस्तेन नित्यं गृहानटेत् । अर्थः--शरीर रक्षा के लिए हंस द्विजाति के घरों में हाथों में ही भोजन करता है। माधुकरमथैवान्नं, पर-हंसः समाचरेत् । . अर्थः-माधुकरी वृति से प्राप्त अन्न भिक्षान्न को परमहस स्वीकार करे।
SR No.022991
Book TitleManav Bhojya Mimansa
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKalyanvijay Gani
PublisherKalyanvijay Shastra Sangraha Samiti
Publication Year1961
Total Pages556
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size27 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy