SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 141
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ११ ) "अर्ध्या ऋत्विक श्वसुरः पितृव्यः मातुलः भाचार्यो राजा वा स्नातकः प्रिय वरोऽतिथिरिति ।" " अर्थ-ऋत्विक श्वसुर, चाचा, मामा, आचार्य, राजा, स्नातक, प्रिय ( स्नेही ) कुँबारा वर, और मान्य अतिथि इतने पुरुष अर्ध के योग्य हैं । खादिर गृह्यसूत्र में मधुपर्क के अधिकारी :-- "आचार्य-ऋत्विक, स्नातको राजा- विवाह्य:- प्रिय इति पडर्ध्या: " अर्थः- आचार्य, ऋत्विक, स्नातक, राजा, विवाह्य ( कन्या परिणय करने वाला वर ) प्रिय, ये छ: पुरुष मधुपके के अधिकारी हैं । उयासस्मृति में मधुपर्क के अधिकारियों का निम्नोद्धृत वर्णन है । " विवाह्य स्नातक क्ष्माभृदा - चार्यसुहृत्विजः । अर्ध्या भवन्ति धर्मेण प्रतिवर्ष गृहागताः ॥ ४१ ॥ -- अर्थः- विवाह योग्य वर, स्नातक, राजा, प्राचार्य, मित्र, ऋत्विक, ये प्रतिवर्ष घर आने पर अर्घ्य के योग्य होते हैं। उपर्युक्त भिन्न भिन्न प्रन्थों में मधुपर्क के अधिकारी अर्ध्य पुरुष बताये हैं । उनमें मत भेद है, एक में पांच, तीन में छः और एक में दश की संख्या दी है । तीन ग्रन्थों में जो छः की संख्या दी है उनमें भी ऐकमत्य नहीं है। कोई किन्हीं
SR No.022991
Book TitleManav Bhojya Mimansa
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKalyanvijay Gani
PublisherKalyanvijay Shastra Sangraha Samiti
Publication Year1961
Total Pages556
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size27 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy