SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 66
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ [ ५३ ] ४मूर्छा रहित-भाव साधु सुखी होता है और नंगा-द्रव्यसाधु दुखी होता है । अतः भाव साधु ही बनना चाहिये। . . (आ० कुन्द कुन्द कृत भाव प्रामृत) धम्मेण होइ लिंगं, ण लिंगमिरेण धम्मसंपत्ती। जाणेहिं भाव धम्मं, किं ते लिंगण कायव्यो ॥२॥ नंगा हो जाने से साधुता नहीं आती है। अतः द्रव्यलिंग किसी काम का नहीं है । कार्य साधना में भाव साधुता माने निर्ममत्वा दि भाव लिंग की ही प्रधानता है।. (भा० कुन्द कुन्द कृत लिंग प्राभूत) . निश्चयनय मोक्ष मार्ग में द्रव्यलिंग को निठल्ला मानता है (समय प्राभृत ४४४). त्यक्तैव बहिरात्मानं ॥ २७ ॥ मोक्ष मार्ग में बहिरात्मा की चर्चा ही त्याज्य है। परत्राहं मतिः स्त्रस्मात् च्युतो बध्नात्यसंशयम् ॥ ४३ ॥ मेरा शरीर, मेरा वस्त्र यह विचारना ही आत्मा को बन्धन कारक है, उनके होने पर भी उन्हें अपना नहीं मानना चाहिये। शरीरे वाचि चात्मानं ॥ ५४॥ . . . . . . शरीर को प्रात्मा मानना, यह अज्ञानता है शरीर जीव से भिन्न ही है, अतः शरीर सवस्त्र हो या अवस्त्र हो, मगर वह आत्मा को मोक्ष को नहीं रोक सकता है। . . . . . .. जीर्णे- स्वदेहे ऽप्मात्मानं, न जीणं मन्यते बुधः ॥६४ ॥ इस श्लोक के आशय को लेकर ऐसा श्लोक भी बन सकता है कि- ....... सवस्ने देहे प्यात्मानं, न स-वस्त्रं वदेत् बुधः ।।।
SR No.022844
Book TitleShwetambar Digambar Part 01 And 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDarshanvijay
PublisherMafatlal Manekchand
Publication Year1943
Total Pages290
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy