SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 431
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ४११ ) श्रीचन्द्र ने अपने छोटे भाई को गोदी में लिया, गुण: लक्षणों के अनुसार उसका एकांगवरवीर ऐसा नाम रक्खा । राजाओं के नाम पत्र लिखे गये । पत्र पाकर सभी राजा लोग श्रीचन्द्र की सेवा में था उपस्थित हुए । कईयों ने कन्याएँ देकर, कईयों ने धन, रत्न, हाथी घोडे आदि अपूर्व वस्तुएं भेंट कर अपनी कृतज्ञता प्रकट की । पद्मिनी चन्द्रकला वामांग, वरचन्द्र, सुधीराज़ और धनंजय ये लोग भी एक बडी भारी सेना के साथ वहां आ पहुँचे । कुमार के वैभव को देखकर सभी लोग बहुत खुश हुए । महाराज श्रीचन्द्र ने भी वामांग को सचिव, धनंजय को सेनापति इस प्रकार उन सबको अलग २ यथायोग्यपदों पर नियुक्त किये। रानी चन्द्रकला को महारानी बनाया । चत्रिय कुमार कुजर को और मल्ल - भील को उचित शिक्षा के साथ वहीं श्रीपर्वत के रक्षाधिकारी कायम किये । सारे परिवार के साथ श्रीचन्द्र ने भगवान श्री जिनेश्वरदेव के मंदिर में वंदन पूजन किया । अष्टान्हिक महोत्सव कर के अपने सम्यग्दर्शन को निर्मल किया । निग्रंथ पंचमदाबत धारी त्यागी संयमी साधु गुरुयों की सेवा
SR No.022727
Book TitleShreechandra Charitra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPurvacharya
PublisherJinharisagarsuri Jain Gyanbhandar
Publication Year1952
Total Pages502
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size29 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy