SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 18
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ दूसरा भाग । तक स्वर्गसे रत्न वर्षा हुई । माताकी सेवा देवियोंने की। व इन्द्रादि देवोंने गर्भ में आनेपर गर्भ कल्याणक उत्सव मनाया (३) माघ सुदी त्रयोदशीको भगवान् धर्मनाथ तीन ज्ञान सहित उत्पन्न हुए । इन्द्रादि देवोंने जन्मकल्याणक किया । (४) आपकी आयु दश लाख वर्षकी थी और शरीर एकसो अस्सी हाथ ऊँचा था, वर्ण सुवर्णके समान था । (५) ढाई लाख वर्ष तक कुमार अवस्थामें रहकर आप राज्यपद पर सुशोभित हुए। आपके लिये वस्त्राभूषण और साथ में कीड़ा करनेको देव स्वर्गसे आते थे । (६) राज्य करते हुए आपने एक दिन उल्कापात होता हुआ देखा। जिसे देखकर आपको वैराग्य हुआ । लौकांकित देवोंने आकर स्तुति की। अपने पुत्र सुधर्मको राज्य देकर माघ सुदी त्रयोदशी के दिन शालिवन में आपने दिक्षा धारण की । इन्द्रोंने तप कल्याणक उत्सव मनाया । भगवान्‌को दिक्षा धारण करते ही मन:पर्ययज्ञानकी प्राप्ति हुई । भगवान् के साथ एकहजार राजाओंने दिक्षा धारण की थी । (७) छह दिन तक उपवास कर पाटलीपुर के राजा धन्यषेके यहां आहार लिया । देवोंने राजाके घर पंचाश्रर्य किये थे । (८) एक वर्ष तक तप कर शालिवन में सप्तछदके वृक्षके नीचे पौष सुदी पूनमके दिन भगवान्‌को केवलज्ञान उत्पन्न हुआ । देवों द्वारा समवशरणकी रचना की गई । व इन्द्रादि देवोंने केवलज्ञान कल्याणक उत्सव मनाया । (९) आपकी सभा में इस भांति चतुर्संघ था
SR No.022684
Book TitlePrachin Jain Itihas Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSurajmal Jain
PublisherMulchand Kisandas Kapadia
Publication Year1923
Total Pages182
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy