SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 27
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ भूमिका ज्ञान यज्ञ स्वाध्याय नित, यदि बाधा आ जाय । दूर करें श्रुत देव सब, बाधा देव भगाय । ।४८ । । नानाविध अनुपम अहा ! आगम अर्थ अपार । मुनि 'सुशील' साक्षात् है, शिव-साधन का द्वार । । ४९ । । छन्द मनोहरण ' कहाँ अमी अरु विष कहाँ, तम कहाँ कहाँ रश्मि । कहाँ आक कहाँ आम, अहि पुष्पहार जो । । ५० ।। कहाँ तारे कहाँ अर्क, कहाँ नृप कहाँ रंक | कहाँ आग कहाँ बाग, ग्रीष्म तुषार जो । । ५१ ।। कहाँ शूल कहाँ फूल, कहाँ कलधौत कहाँ लोह। कहाँ मित्र कहाँ अरि, दया अत्याचार जो । । १५२ ।। कहाँ जैन वैन अहो ! मिथ्यात्व वचन कहाँ । समान कथन करे, मूढ़ मायाचार जो । । ५३ ।। प्रवचन - परीक्षा श्री जैनागम के सिवा, अन्य शास्त्र हैं शस्त्र । या कि कलश है विष - भरा, या काँटों का छत्र ।।५४।। जैनागम पढ़ते न यदि, तो पढ़ना बेकार । आगम में ही मन रमे, मुनि जीवन का सार । । ५५ ।। आगम से अज्ञान का, कर छेदन विच्छेद | आगम के अभ्यास से, होय ग्रन्थि का भेद । । ५६ ।। लौकिक लोकोत्तर लखो, श्रुत के दो-दो भेद । सूत्र परीक्षा कीजिए, पा जाये निर्वेद । । ५७ ।। श्री सद्गुरुसान्निध्य में, समझो शास्त्र रहस्य । मुनि 'सुशील' कहता अरे, तभी सफल पांडित्य । । ५८ । । *५ *
SR No.022583
Book TitleAcharang Sutram
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVijaysushilsuri, Jinottamsuri
PublisherSushil Sahitya Prakashan Samiti
Publication Year2000
Total Pages194
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & agam_acharang
File Size41 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy