________________
परिशिष्ट ०२
[ २६३
काल द्रव्य३६-काल भी द्रव्य है। ४०-बह काल द्रव्य अनन्त समय पाला है।
गुण का लक्षण४१ जो द्रव्य के नित्य आश्रित हो अर्थात् बिना द्रव्य के आश्रय के न रा
सकें तथा स्वयं अन्य गुणों से रहित हो वह गुण हैं। पर्याय का लक्षण४२-द्रव्यों के जिस रूप में वह हैं उसी रूप में होने को परिणाम या पर्याय
कहते हैं।
षष्ठ अध्याय आस्रव का वर्णन१--काय, वचन और मन की क्रिया को योग कहते हैं। २--वह योग ही कमों के आगमन का द्वार रूप प्रास्त्रब है। ३--शुभ परिणामों से उत्पन्न हुआ योग पुण्य प्रकृतियों के आस्रव का
कारण है तथा अशुभ परिणामों से उत्पन्न हुमा योग पापरूप कर्मप्रक
तियों के आस्रव का कारण है । ४--कषाय सहित जोवों के होने वाला सांपरायिक आस्रव तथा कथायरहित
जोवों के होने वाला ईर्यापथ आस्त्रव होता है । साम्परायिक आस्रव के भेद५-प्रथम साम्परायिक भासव के निम्नलिखित भेद हैं
पांच इन्द्रिय, चार कषाय, पांच अव्रत, और पञ्चीस क्रिया । ६-उस पासव में भी तीव्रभाव, मन्दभाव, शातभाष, अज्ञातभाव, अधिकरण
और वीर्य की विशेषता से न्यूनाधिकता होती है।