SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 266
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (2) सर्वथा मृषावाद विरमण महाव्रत-मन, वचन और काया से झूठ बोलना नहीं, दूसरे से बुलवाना नहीं और झूठ बोलते हुए की अनुमोदना करनी नहीं। (3) सर्वथा अदत्तादान विरमण महाव्रत-मन, वचन और काया से चोरी करना नहीं, दूसरे से करवाना नहीं और चोरी करने वाले की अनुमोदना नहीं करनी। (4) सर्वथा मैथुन विरमरण महाव्रत--मन, वचन और काया से मैथुन का सेवन करना नहीं, दूसरे से करवाना नहीं और करते हुए की अनुमोदना भी नहीं करना। (5) सर्वथा परिग्रह विरमण महाव्रत-मन, वचन और काया से परिग्रह धारण करना नहीं, करवाना नहीं और परिग्रह धारण करने वाले की अनुमोदना भी नहीं करना । पाँच इन्द्रिय निग्रह (6) श्रोत्रेन्द्रिय निग्रह-कान से निन्दा, अश्लील गीत आदि के श्रवण का त्याग करना । (7) चक्षुरिन्द्रिय निग्रह-आँख से स्त्री के अंगोपांग दर्शन, सिनेमा, नाटक आदि देखने का त्याग करना। __(8) घ्राणेन्द्रिय निग्रह-सुगन्धित पदार्थ, बगीचे में भ्रमण आदि का त्याग करना । (9) रसनेन्द्रिय निग्रह-स्वादिष्ट भोजन आदि की आसक्ति का त्याग करना। शान्त सुधारस विवेचन-२४४
SR No.022305
Book TitleShant Sudharas Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRatnasenvijay
PublisherSwadhyay Sangh
Publication Year1989
Total Pages330
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy