SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 254
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अथ तृतीयोऽपत्यममत्वमोचनाधिकारः साधन - स्वरूप अ ध्यात्म ज्ञान के रसिक जीवों को समता की आवश्यकता होती है और उसके ममत्वत्याग की प्रथम आवश्यकता होती है । स्त्री के पश्चात् इस प्राणी को पुत्र का ममत्व छोड़ना बहुत कठिन होजाता है, अतः इस पुत्रपुत्री ऊपर के ममत्वत्याग बतानेवाले तीसरे द्वार का संक्षेप से वर्णन किया जाता है । पुत्रपुत्री बन्धनरूप होने का दर्शन. मा भूरपत्यान्यवलोकमानो, मुदाकुलो मोहनृपारिणा यत् । चिचिप्सया नारकचारकेऽसि, दृढ़ निबद्ध निगडैरमीभिः ॥ १ ॥ 46 तूं पुत्रपुत्री को देख कर प्रसन्न मत हो, कारण कि मोहराजा नामक तेरे शत्रुओंने तुझे नरकरूप बन्दीखाने में डालने की अभिलाषा से इस ( पुत्रपुत्रीरूप ) लोह की जन्जीर से तुझे खस कर बांधा है । उपजाति. १८. •
SR No.022086
Book TitleAdhyatma Kalpdrum
Original Sutra AuthorN/A
AuthorManvijay Gani
PublisherVarddhaman Satya Niti Harshsuri Jain Granthmala
Publication Year1938
Total Pages780
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy