SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 102
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir [ ९ ] के अनुत्कृष्ट बंध को छोड़कर जो उत्कृष्ट बंध होता है वह अभुव है। इस प्रकार अनुत्कृष्ट उच्च गोत्र के अनुभाग बंध में ४ भेद बतलाये । "उस जगह ( सम्यक्त्व वमन के बाद ) इस अजघन्य नीच गोत्र के अनुभाग बंध को सादिबंध कहना । फिर उसी मिथ्यादृष्टि जीव को उस श्रांत के समय में पहले जो बंध है वह अनादि | भव्य जीव की वह बंध ध्रुव है । और वहाँ अजघन्य को छोड़ जघन्य हुआ वहां वह अध्रुव 1 "गोत्र कर्म के परिवर्तन का वह कितना स्पष्ट वर्णन है" ( विश्वंभरदासजी गार्गीयका "गोत्र कर्म क्या है !" लेख, जैन मित्र ६० ३९, अंक ३९, ४०, 21) A भोग भूमि और कर्म भूमि के जरिये गौत्र का उदयपरिवर्तन पाया जाता है । "इस यथार्थ घटना से ही सिद्ध है कि गोत्र का उदय, संतानों में बदल जाता है ।" ( पृ० २६० ) B "संतानक्रम से गोत्र का उदय बदल जाता है" (३३८) C "हमारी समझ में उनके ( अंतर द्वीपज मनुष्य के ) भोग भूमि के समान उच्च गोत्र का उदय होना चाहिये । ( पृ० ४३४) ( ब्र० शीतलप्रसादजी के लेख, जैन मित्र वर्ष ४० अंक १६, २१, २७ ) १७ A तीर्थंकर भगवान का श्रदारिक शरीर उसी ही भव में बदल कर परमोदारिक बन जाता है वैसे गोत्रकर्म का भी परिव र्तन समझना चाहिये । B आज कल के ८ करोड़ मुसलमान ये असल में उच्च गोत्र की संतान है, इनमें जो श्राचार से शुद्ध बनेगा वह उच्च गोत्री बनेगा | वगैरह ! 1 For Private And Personal Use Only
SR No.020729
Book TitleShvetambar Digamber Part 01 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDarshanvijay
PublisherMafatlal Manekchand Shah
Publication Year1943
Total Pages290
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy