SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 441
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org बोल - संग्रह ४१७ (५) शबरी दोष - नग्न भिल्लनी के समान दोनों हाथ गुहा स्थान पर रखकर खड़े होना । (६) वधू दोष -कुल-वधू की तरह मस्तक झुकाकर खड़े होना । (७) निगड दोष- बेड़ी पहने हुए पुरुष की तरह दोनों पैर फैला कर अथवा मिलाकर खड़े होना । (८) लम्बोत्तर दोष - अव्यक्त शब्द करना । (१७) अंगुलिका Acharya Shri Kailashsagarsuri Gyanmandir भ्र और नीचे घुटने तक लम्बा करके खड़े होना । ( ६ ) स्तन दोष -मच्छर आदि के भय से अथवा अज्ञानताघश छाती ढक कर कायोत्सर्ग करना । (१०) उद्धिका दोष --- एड़ी मिला कर और पंजों को फैलाकर खड़े रहना, अथवा अँगूठे मिलाकर और एड़ी फैलाकर खड़े रहना, उर्दिका दोष है | (११) संयती दोष -- साध्वी की तरह कपड़े से सारा शरीर ढँक कर कायोत्सर्ग करना । (१२) खलीन दोष- लगाम की तरह रजोहरण को आगे रख कर खड़े होना । अथवा लगाम से पीड़ित अश्व के समान मस्तक को कभी ऊपर कभी नीचे हिलाना, खलीन दोष है । (१३) वायस दोष - कौवे की तरह चंचल चित्त होकर इधरउधर आँखें घुमाना अथवा दिशाओं की ओर देखना । (१४) कपित्थ दोष -- पट्पदिका ( जूँ ) के भय से चोलपट्टे को कपित्थ की तरह गोलाकार बना कर जंघात्रों के बीच दबाकर खड़े होना । अथवा मुट्ठी बाँध कर खड़े रहना, कपित्थ दोष है । (१५) शीर्षोत्कम्पित दोष-भूत लगे हुए व्यक्ति की तरह सिर धुनते हुए खड़े रहना । (१६) मूक दोष- मूक अर्थात् गूँगे आदमी की तरह 'हूँ हूँ' आदि विधि से चोलपट्टे को नाभि के ऊपर दोष - श्रालापकों को अर्थात् पाढ की - For Private And Personal
SR No.020720
Book TitleShraman Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarchand Maharaj
PublisherSanmati Gyanpith
Publication Year1951
Total Pages750
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size22 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy