SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 191
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailashsagarsuri Gyanmandir भयादि-सूत्र १७१ दश श्रमण धर्म (१) शान्ति - क्रोध न करना । (२) मार्दव - मृदु भाव रखना, जाति कुल आदि का अहंकार न करना। (३) श्राव = ऋजुभाव-सरलता रखना, माया न करना। (४) मुकि = निर्लोभता रखना, लोभ न करना । (५) तप=अनशन श्रादि बारह प्रकार का तपश्चरण करना। (६) संयम - हिंसा आदि श्राश्रवों का निरोध करना । (७) सत्य - सत्य भाषण करना, झूट न बोलना । (८) शौच =सयम में दूपण न लगाना, संयम के प्रति निरुपले पतापवित्रता रखना। (६) अकिंचन्य - परिग्रह न रखना। (१०) ब्रह्मचर्य - ब्रह्मचर्य का पालन करना । यह दशविध श्रमण धर्म, श्राचार्य हरिभद्र के द्वारा उद्धृत चीन संग्रहणी गाथा के अनुसार हैखंती य मद्दवज्जव, मुत्ती तव संजमे य बोद्धव्वे । सच्चं सोयं आकिंचणं च, बंभं च जइ - धम्मो ॥ समवायांग सूत्र का उल्लेख इस प्रकार है-खंती, मुत्ती, अजवे, नहवे, लाघवे, सच्चे, संजमे, तवे, चियाए, बंभचेरवासे । स्थानांग सूत्र में भी ऐसा ही मूल पाट है । प्राचार्य हरिभद्र ने 'अन्ये त्वेव वदन्ति' कहकर दशविध श्रमण-धर्म के लिए एक और प्राचीन गाथा मतान्तर के रूप में उद्धृत की है For Private And Personal
SR No.020720
Book TitleShraman Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarchand Maharaj
PublisherSanmati Gyanpith
Publication Year1951
Total Pages750
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size22 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy