SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 176
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra साधन-विधि जाता है । प्रयोग-विधि www.kobatirth.org ग्रहण अथवा दीवाली को रात में १००८ बार जपने से मन्त्र सिद्ध हो पूर्व मन्त्रानुसार । प्रयोग विधि Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir उक्त मन्त्र से पानी को ३ बार अभिमन्त्रित कर, उस अभिमन्त्रित पानी द्वारा आबदस्त लें । प्रतिदिन ऐसा करते रहने से थोड़े ही दिनों में खूनो बादी बवासीर दूर हो जाती है । बवासीर का मन्त्रा (२) शावर तन्त्र शास्त्र | १७५. मन्त्र----" ईसा ईसा ईसा कांच कपूर के सीसा, यह अक्षर जाने नहीं कोय, खूनी बादी एक न होय, दुहाई तख्त सुलेमान बादशाह की ।" साधन-विधि - इस मन्त्र को ३ बार पढ़ कर पानी को अभिमन्त्रित करें और उसी पानी से आब-दस्त लें । फिर पाखाने के हाथ धोकर मस्सों को हाथ से पकड़ तथा थोड़े से पानी को अभिमन्त्रित कर उसे स्वयं पीलें तो कुछ ही दिनों में बवासीर दूर हो जाती है । अन्न पचाने का मन्त्रा (१) -- मन्त्र - " अगस्त्यं कुंभकर्णं च सम च बडवानलं । आहार पाचनार्थाय स्मरेत् भीमस्य पंचकम् ।" प्रयोग-विधि भोजन करने के बाद इस मन्त्र को पढ़ते हुए ७ बार अपने पेट पर हाथ फेरने से खाया हुआ भोजन पच जाता है । अन्न पचाने का मन्त्र (२) For Private And Personal Use Only मन्त्र----‘“अज्र हाथ वज्र हाथ भस्म करे सब पेट का भात, दुहाई हजरत शाह कुतुब आलम पंडवा की ।"
SR No.020671
Book TitleShavar Tantra Shastra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRajesh Dikshit
PublisherDeep Publications
Publication Year1994
Total Pages298
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy