SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 183
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra 648 www. kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir शय्या 1. शय्या :- [शी आधारे क्यप्+टाप्] बिस्तरा, बिछौना । तस्याः करिष्यसामि दृढ़ानुतापं प्रवालशय्याशरणं शरीरम् | 3/8 उसके मन में ऐसा पछतावा उत्पन्न करता हूँ कि वह अपने आप आकर आपके पत्तों के ठण्डे बिछौने पर लेट जायगी । कालिदास पर्याय कोश या दास्य मध्थस्य लभेत नारी सा स्यात्कृतार्था किमुतांकशय्याम् । 7/65 जो स्त्री इनकी दासी भी हो जाय वह भी धन्य हो जाय, फिर जो इनकी गोद में जाकर लेटे, उसका तो कहना ही क्या है । कनककलशयुक्तं भक्तिशोभासनाथं क्षितिवरचितं शय्यं कौतुकागारमागात् । 7/94 पार्वतीजी का हाथ अपने हाथ में लेकर उस शयन- घर में पहुँचे। जहाँ सेज बिछी हुई थी, फूलों की मालाएँ सजी हुई थीं और सोने का कलश भरा धरा था । 2. संस्तर :- [ सम् + स्तृ+अप्] शय्या, पलंग, बिस्तर । -: नवं पल्लव संस्ततरे यथा रचयिष्यामि तनुं विभावसौ । 4/34 चिता की आग में चढ़कर उसी प्रकार लेट रहूँगी, जैसे कोई नई-नई लाल कोपलों से सजी हुई सेज पर जा सोवे । कुसुमास्तरणे सहायतां बहुशः सौम्य गतस्तत्वभावयोः । 4/35 हे वसन्त ! तुमने बहुत बार हम लोगों को फूल के बिछौने बनाने में सहायता दी है। स्वेद 1. स्वेद : - [ स्विद् भावे घञ् ] पसीना, श्रमबिन्दु, पसेड़ । 2. श्रमवारिलेश स्वेदोद्गमः किं पुरुषाङ्गनानां चक्रे पदं पत्र विशेषकेषु । 3 / 33 किन्नरियों के मुख पर चीती हुई चित्रकारी पर पसीना आने लगा। पसीना, श्रमबिन्दु | गीतान्तरेषु श्रमवारिलेशैः किंचित्समुच्छ्वासितपत्रलेखम् । 3 / 38 किन्नर लोग गीतों के बीच में ही अपनी प्रियाओं के वे मुख चूमने लगे, जिन पर थकावट के कारण पसीना छा गया था । For Private And Personal Use Only
SR No.020427
Book TitleKalidas Paryay Kosh Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorTribhuvannath Shukl
PublisherPratibha Prakashan
Publication Year2008
Total Pages441
LanguageHindi
ClassificationDictionary
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy