SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 65
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir रघुवंश समलक्ष्यत् बिभ्रदाविलां मृगलेखामुषसीव चन्द्रमाः । 8/42 उस प्रात:काल के चन्द्रमा के समान दिखाई दे रहे थे, जिसकी गोद में धुंधली मृग की छाया हो । उषसि स गजयूथ कर्णतालैः पटुपटहध्वनिभिर्विनीतनिद्रः । 9/71 प्रातः काल जब नगाड़ों के समान शब्द करने वाले हाथियों के कानों की फटकार होती थी, तब उनकी आँखें खुलती थीं। आसीदासन्न निर्वाणः प्रदीपार्चिरिवोषसि । 12/1 53 अब उनकी दशा प्रात:काल के उस दीपक जैसे हो गई थी, जिसका तेल चुक गया हो और बस बुझने ही वाला हो । 2. दिनपूर्वभाग :- प्रभातकाल । नीहारमग्नो दिनपूर्वभाग: किंचित्प्रकाशेन विवस्वतेव । 7/60 जैसे कोहरे के दिन, प्रभात होने का ज्ञान धुंधले सूर्य को देखकर होता है। 3. दिनमुख :- [ द्युतितमः, दो [दी ] + नक् ह्रस्वः+मुखम्] प्रात:काल। दिन मुखानि रविर्हिमनिग्रहैर्विमलयन्मलयं नगमत्यजत् । 9/25 सर्दी दूर करके, प्रात:काल का पाला हटाकर उसे और भी अधिक चमकाते हुए सूर्य ने मलय पर्वत से विदा ली। 4. प्रभात : - [ प्र+भा+क्त] दिन निकलना, पौ फटना अथ प्रजानामधिपः प्रभाते जाया प्रतिग्राहितगंधमाल्याम् । 2/1 दूसरे दिन प्रातः काल रानी सुदक्षिणा ने पहले फूल माला चन्दन लेकर नंदिनी की पूजा की। For Private And Personal Use Only तनु प्रकाशेन विचेय तारका प्रभातकल्पा शशिनेव शर्वरी । 3 / 2 वे पौ फटते समय की उस रात जैसे लगने लगीं, जब थोड़े से तारे बचे रह जाते हैं और चंन्द्रमा भी पीला पड़ जाता है। 5. प्रात : - [ प्र + अत् + अरन्] तड़के, प्रभात काल में, प्रातः काल । प्रयता प्रातरन्वेत् सायं प्रत्युद्व्रजेदपि । 1/90 प्रातः काल जब ये वन को जाने लगे, तब ये बाड़े तक उसके पीछे-पीछे जायँ और सायंकाल लौटते समय वहीं से आगवानी कर के ले आवें । क्रमेण सुप्तामनु संविवेश सुप्तोत्थितांप्रातरनूदतिष्ठत् । 2/24
SR No.020426
Book TitleKalidas Paryay Kosh Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorTribhuvannath Shukl
PublisherPratibha Prakashan
Publication Year2008
Total Pages487
LanguageHindi
ClassificationDictionary
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy