SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 135
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir रघुवंश 4 शोक :- [ शुच्+घञ् ] रंज, दुःख, कष्ट, वेदना । निषाद विद्धाण्डजदर्शनोत्थः श्लोकत्वमापद्यत यस्य शोकः । 14/70 जिन वाल्मीकि ऋषि का शोक व्याध के हाथ से मारे हुए क्रौंच को देखकर श्लोक बनकर निकल पड़ा था । देह 1. अंग : - [ अङ्क + अच्] शरीर । तमाहितौत्सुक्यमदर्शनेन प्रजाः प्रजार्थव्रत कर्शितांगम् । 2/73 प्रजा उनके दर्शन के लिए तरस रही थी, पुत्र की उत्पत्ति के लिए, जो उन्होंने व्रत लिया था, . उससे वे कुछ दुबले हो गए थे । परामर्शन्हर्षजडेन पाणिना तदीयमंगं कुलिशव्रणांकितम् । 3/68 123 राजा दिलीप ने उनकी बड़ी प्रशंसा की और जहाँ उनके शरीर में वज्र लगा था, वहाँ धीरे-धीरे सहलाने लगे। 2. काया :- [ चीयतेऽस्मिन् अस्थ्यादिकमिति कायः, चि+घञ्, आदेः ककारः] शरीर । कायेन वाचा मनसापि शश्वद्यत्संभृतं वासवधैर्यलोपि । 5/5 उन्होंने शरीर, मन और वचन तीनों प्रकार का जो कठिन तप करना प्रारंभ किया जिसे देखकर इंद्र भी घबरा उठे थे । स्पृशन्करेणानतपूर्वकायं संप्रस्थितो वाचमुवाचं कौत्सः । 5/32 सबड़े प्रसन्न थे और उन्होंने राजा के सिर पर हाथ धरते हुए कहा । रराज रक्षः कायस्य कंठच्छेदपरम्परा । 12 / 100 For Private And Personal Use Only रावण के शरीर से सिर कटकर गिरते हुए ऐसे अच्छे लगते थे । 3. गात्र : - [ गै+ त्रन्, गातुरिदं वा, अण् ] शरीर । रजः कणैः खुरोद्धूतैः स्पृशद्भिर्गात्रमन्तिकात् । 1 /85 नंदिनी के आते समय उसके खुरों से उड़ी हुई धूल के शरीर पर लगने से । अभ्यभूयत वहानां चरतां गात्रशिंजितैः । 4/56 चलते समय घोड़ों के शरीर पर के कवच ऐसे ऊँचे स्वर से खनखना रहे थे । रोमांच लक्ष्येण सगात्रयष्टिं भित्वानिराक्रम दरालकेश्याः । 6/81 प्रेम के कारण उसे रोमांच हो आया, वह प्रेम छिपाने पर भी न छिप सका। मानों खड़े हुए रोगों के रूप में वह प्रेम, शरीर फोड़कर निकल आया हो ।
SR No.020426
Book TitleKalidas Paryay Kosh Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorTribhuvannath Shukl
PublisherPratibha Prakashan
Publication Year2008
Total Pages487
LanguageHindi
ClassificationDictionary
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy