SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 516
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org ५०७ | दृढ़ संकल्प वादा शपथ; अभियोग, दावा । - पत्रपत्रक - ५० वह पत्र या कागज जिसमें लेखरूपमें कोई प्रतिज्ञा की गयी हो, इकरारनामा, शर्तनामा; (कॉवेनेंट) दे० ' प्रतिश्रुतिपत्र' । - पत्र मुद्रा - स्त्री० (प्रोमिसरी नोट) वह लेख या पत्र जिसमें कोई व्यक्ति यह प्रतिज्ञा करता है कि मैं अमुक तिथिको या जब कभी भी माँगनेपर अमुक व्यक्तिको या इसके वाहकको इतना रुपया दूँगा, वचनपत्र । - पालन - पु० प्रतिज्ञा पूरी करना, प्रतिज्ञाका निर्वाह । -भंग - पु० प्रतिज्ञा तोड़ देना, प्रतिज्ञा न निभाना । प्रतिज्ञात- वि० [सं०] जिसकी या जिसके विषय में प्रतिशा की गयी हो, स्वीकार किया हुआ । प्रतिदान - पु० [सं०] किसी ली हुई वस्तुके बदले में दूसरी वस्तु देना, बदला, विनिमय; निक्षेप या धरोहरको वापस करना । प्रतिदिन - अ० [सं०] प्रत्येक दिन, हर रोज, नित्य । प्रतिदेय- वि० [सं०] जो बदला या लौटाया जाय, बदलने या लौटाने योग्य | पु० खरीदकर लौटायी हुई चीज । प्रतिद्वंद्विता - स्त्री० [सं०] प्रतिद्वंद्वीका भाव; बराबरवालों की लड़ाई | प्रतिज्ञात- प्रतिपालक प्रतिपक्ष - पु० [सं०] विरोधीका पक्ष, विपक्ष; शत्रु, विरोधी; प्रतिवादी, मुद्दालेह | - नेता - पु० ( लीडर ऑफ दि अपोज़िशन) संसद या विधानसभा में सरकारी पक्षका विरोध करनेवाले मुख्य दलका नेता । प्रतिपक्षी ( क्षिन् ) - पु० (सं०] शत्रु, विरोधी । प्रतिपच्छ-पु० दे० 'प्रतिपक्ष' । प्रतिपच्छी - पु० दे० 'प्रतिपक्षी' । प्रतिपत्ति - स्त्री० [सं०] पाना, प्राप्ति; ज्ञान, बोध; बुद्धि, प्रज्ञा; स्वीकृति; कर्तव्यका ज्ञान; आदर, सम्मान; गौरव; उन्नति;ढ़ निश्चय, संकल्पः प्रसिद्धि; कार्यारंभ; संवाद; तरीका, ढंग प्रयोग; प्रतिपादन; प्रमाण । प्रतिपत्रक - पु० [सं०] ( काउंटर फॉइल ) चेककी किताब, चालानबद्दी, रसीद बही आदिमें लगा रहनेवाला वह टुकड़ा, जो देनेवाले या भेजनेवालेके पास ही रह जाता है और जिसपर किसीको दिये हुए दूसरे टुकड़ेको प्रतिलिपि या संक्षिप्त विवरण लिखा रहता है। प्रतिपत्री- पु० [सं०] (प्रॉक्सी) दे० 'प्रतिपुरुष' । प्रतिपद - अ० [सं०] पग-पगपर । प्रतिपदा, प्रतिपदी-स्त्री० [सं०] पक्षकी पहली तिथि, परिवा । प्रतिद्वंद्वी (द्विन्) - पु० [सं०] विपक्षी, विरोधी, शत्रु । वि० मुकाबला करनेवाला, प्रतिपक्षी । प्रतिध्वनन - पु० [सं०] (इकोइंग) ध्वनिलहरीके सामनेकी किसी वस्तुसे टकराकर वापस आनेकी क्रिया, ध्वनिके प्रत्यावर्तित होकर सुनाई देनेकी क्रिया । प्रतिध्वनि - स्त्री० [सं०] किसी शब्दका वह प्रतिरूप जो उसके किसी बाधक पदार्थसे टकरानेपर उत्पन्न होता है और मूल शब्दके उपरांत सुनाई पड़ता है, किसी शब्द के उपरांत सुनाई पड़नेवाला उसीसे उत्पन्न तदनुरूप शब्द, गूँज । प्रतिध्वनित - वि० [सं०] गूँजा हुआ । | प्रतिनंदन - पु० [सं०] आशीर्वाद के साथ अभिनंदन करना; धन्यवाद देना; बधाई देना; प्रसन्नतापूर्वक स्वागत करना । प्रतिनायक - पु० [सं०] नायकका प्रतिद्वंद्वी (सा० ) । प्रतिनाह - पु० [सं०] झंडा, निशान । प्रतिनिधि - पु० [सं०] प्रतिरूप, प्रतिमा; वह व्यक्ति जो किसीके स्थानपर उसका कार्य करे, किसीका स्थानापन्न व्यक्ति किसी वैदिक कृत्य या औषधके काम आनेवाले द्रव्य के अभाव में उसके स्थानपर प्रयुक्त होनेवाला द्रव्य; प्रतिभू, जामिन । - पत्र - पु० (पावर ऑफ ऐटनी) प्रति निधिरूपमें कार्य करनेका अधिकारपत्र, 'मुखतारनामा' । प्रतिनिधित्व - पु० [सं०] प्रतिनिधिका भाव; प्रतिनिधिका कार्य । Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir प्रतिपरिषद्विपत्र - पु० [सं०] ( रिवर्स काउंसिल बिल ) (ब्रिटिश शासनकाल में ) लंदन स्थित भारतमंत्री के नाम जारी की गयी इंडियाँ जिनका भुगतान इंग्लैंड में (विदेशों में) होता था । ( व्यापारसंतुलन भारतके प्रतिकूल होनेपर इनकी आवश्यकता पड़ती थी । इन्हें 'उलटी हुडियाँ' भी कहते थे ।) प्रतिपरीक्षण -पु० [सं०] ( क्रास एग्जामिनेशन ) गवाह आदिका बयान हो चुकनेपर सत्यासत्यका या छिपायी गयी बातोंका पता लगाने के लिए उल्टे-सीधे प्रश्न करना, साक्षिपरीक्षा । प्रतिपर्ण - पु० [सं०] ( काउंटर फॉइल) दे० 'प्रतिपत्रक' । प्रतिपादक - वि०, पु० [सं०] देनेवाला; निरूपण करनेवाला; उत्पादक; व्याख्या करनेवाला; उन्नायक; पूरा करनेवाला । प्रतिपादन - पु० [सं०] ज्ञान कराना, बोधन; किसी विषय - का सप्रमाण कथन, निरूपण; दान; किसी विषयका स्थापन; लौटाना, प्रत्यर्पण; आरंभ करना, उपक्रम करना । प्रतिपादित - वि० [सं०] प्रदत्तः निरूपित, प्रमाणित; उत्पादित; घोषित, कथित । प्रतिपाद्य - वि० [सं०] जिसे प्रमाणित किया जाय; जिसका स्पष्टीकरण किया जाय; देय । प्रतिनिनाद - पु० [सं०] (रीवरबरेशन) निनाद या शब्दका प्रतिपान- पु० [सं०] पीना; पीनेका पानी | टकराकर वापस आना, प्रतिध्वनि । प्रतिनियुक्त - वि० [सं०] ( डेप्यूटेड ) अधिकार या कार्य सौंपकर जो किसी दूसरेके स्थानपर काम करनेके लिए नियुक्त किया गया या भेजा गया हो । प्रतिनियुक्ति - स्त्री० [सं०] (डेप्यूटेशन) किसीके स्थानपर किसी अन्य व्यक्तिको नियुक्त करना; दूसरेके स्थानपर कुछ समयतक काम करना; किसीको किसी विशेष कार्यके लिए नियुक्त करके भेजना । प्रतिपाप - वि० [सं०] अपकार के बदले अपकार करनेवाला, जो बुराईका बदला बुराईसे ले । पु० बुराईके बदले बुराई करना । प्रतिपापी (पिन) - वि० [सं०] दे० 'प्रतिपाप' | प्रतिपार* - पु० पालन करनेवाला; रक्षण, पालन । प्रतिपारना* - स० क्रि० पालन करना, रक्षा करना । प्रतिपाल- पु० दे० 'प्रतिपालक'; 'प्रतिपालन' । प्रतिपालक - पु० [सं०] पालन करनेवाला, पालक; रक्षक । For Private and Personal Use Only
SR No.020367
Book TitleGyan Shabdakosh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGyanmandal Limited
PublisherGyanmandal Limited
Publication Year1957
Total Pages1016
LanguageHindi
ClassificationDictionary
File Size28 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy