SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 69
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir (५०) इच्छामि पडिक्कमिउं—निवृत्त होने के लिये चाहता हूँ सावगधम्माइयारस्स ।-श्रावधर्म सम्बन्धी अतिचारों से ॥१॥ जो मे वयाइआरो-जो मेरे व्रतों के अतिचार में नाणे तह दसणे चरित्ते अ---ज्ञानसम्बन्धी, तथा दर्शन सम्बन्धी, चारित्रसम्बन्धी और च शब्द से तप, वीर्य एवं संलेखना सम्बन्धी, सुहुमो अ बायरो वा-छोटा अथवा बड़ा दोष लगा हो तं निंदे तं च गरिहामि। उसकी मैं आत्मसाक्षी से निन्दा और गुरुसाक्षी से गर्दा करता हूँ ॥ २ ॥ दुविहे परिग्गहम्मी-घोडा, हाथी, नौकर, स्त्री आदि सचित्त और सोना, चांदी वस्त्र, मकान आदि अचित्त इन दो प्रकार के परिग्रह को सावज्जे बहुविहे अ आरंभे-और पापकारी अनेक प्रकार के आरम्भ को, कारावणे अ करणे-दूसरों के पास कराने में, स्वयं करने में और करनेवालों की अनुमोदना करने में जो अतिचार दोष लगा हो, पडिक्कमे देसि सव्वं ।-उन दिवस सम्बन्धी अतिचार दोषों का में पडिक्कमण करता हूँ-उन दोषों से निवृत्त ( अलग) होता हूँ॥३॥ For Private And Personal Use Only
SR No.020303
Book TitleDevasia Raia Padikkamana Suttam
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJayantvijay
PublisherAkhil Bharatiya Rajendra Jain Navyuvak Parishad
Publication Year1964
Total Pages188
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy