SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 57
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir ( ३८ ) नहीं छिपाना अथवा मिथ्याभाषण नहीं करना ५, वंजण-अत्थ-तदुभए- - सूत्रों के अक्षरों का शुद्ध उच्चारण करना ६, सूत्रों या उनके पदों का शुद्ध अर्थ करना ७, और सूत्रार्थ को शुद्ध पढना एवं शुद्ध समझना ८, अट्ठविहो नाणमायारो । - इस प्रकार ज्ञानाचार आठ प्रकार का है ।। २ ॥ निस्संकिr निक्कंखिअ - - वीतराग के वचनों में शंका न रखना १, जिनमत के सिवाय अन्यमत की चाहना नहीं करना २, निव्वितिमिच्छा अमूढदिट्टी अ--धर्म के फल में सन्देह नहीं रखना या साधुओं के मल-मलिन शरीर और वस्त्रों को देख कर घृणा न करना ३, मिध्यावियों के चमत्कार देख कर व्यामोहित न होना ४, उबवूह थिरीकरणे -- सम्यक्त्वधारी पुरुष - स्त्रियों के गुणों की प्रशंसा करना, अदेखाई न करना ५, धर्मप्राप्त पुरुष स्त्रियों को चल विचल देख कर पुनः धर्म में स्थिर करना ६, वच्छल्लपभावणे अड्ड - स्वधर्मी भाईयों का अनेक प्रकार से हित ( सुखी) करना ७ और अन्यमतियों For Private And Personal Use Only
SR No.020303
Book TitleDevasia Raia Padikkamana Suttam
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJayantvijay
PublisherAkhil Bharatiya Rajendra Jain Navyuvak Parishad
Publication Year1964
Total Pages188
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy