SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 694
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir उरःक्षत-चिकित्सा--गरीबी नुसखे । उरःक्षतपर ग़रीबी नुसखे । (५) धानकी खील ६ माशे लेकर, गायके आध-पाव कच्चे दूध और ६ माशे शहद में मिलाकर पीओ और दो घण्टे बाद फिर गायका कच्चा दूध एक-पाव मिश्री मिलाकर पीओ। इस नुसखेसे उरःक्षत या सिल-रोगमें लाभ होता है । परीक्षित है। . (६) पोस्तके दाने ३ तोले और ईसबगोल १ तोले,-दोनोंको मिलाकर, आध सेर पानीमें, काढ़ा बनाओ । जब पाव-भर काढ़ा रह जाय, छान लो और कलईदार बर्तन में डाल दो। ऊपरसे मिश्री आधसेर, खसखस ६ माशे और बबूलका गोंद : माशे पीसकर मिला दो। शेषमें, इसे आगपर थोड़ी देर पकाओ और उतारकर बोतल में भरकर काग लगा दो । इसमेंसे एक तोले-भर दवा नित्य खानेसे उरःक्षत या सिलका रोग अवश्य नाश हो जाता है । परीक्षित है। (७) ६।७ माशे मुल्तानी मिट्टी, महीन पीसकर, सवेरे ही, पानीके साथ, कुछ दिन खानेसे उरःक्षत या सिल-रोग जाता रहता है। परीक्षित है। (८) पीपरकी लाख ३ या ६ माशे, महीन पीसकर, शहद में मिलाकर, खानेसे उरक्षत रोग नाश हो जाता है। कई बारका परीक्षित नुसना है। (६) एक माशे लाल फिटकरी, महीन पीस-छानकर, ठण्डे पानीके साथ फाँकनेसे उरःक्षत और मुँ हसे खखारके साथ खून आना बन्द हो जाता है । मैं हसे खून आना बन्द करनेकी यह आजमूदा दवा है। - नोट-अगर खखारके साथ मुंहसे खून प्रावे, तो हृदयकी गर्मीसे समझो। अंगर बिना खखारके अकेला ही मुखसे खून श्रावे, तो मस्तिष्क या भेजेके विकारसे समझो । अगर खाँसीके साथ खून आवे, तो कलेजेमें विकार समझो । (१०) अगर उरःक्षत रोगीको खूनकी कय होती हों और खून आना बन्द न होता हो, तो दो तोले फिटकरीको महीन पीसकर, एक For Private and Personal Use Only
SR No.020158
Book TitleChikitsa Chandrodaya Part 05
Original Sutra AuthorN/A
AuthorHaridas
PublisherHaridas
Publication Year1937
Total Pages720
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size14 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy