SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 134
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org ( १३४ ) में निम्नलिखित योगों में से कोई एक योग हो तो विद्वान देवज्ञ को कहना चाहिए कि पृच्छक का प्रश्न चोरी गये धन से सम्बन्धित है | (i) यदि लग्नेश ३, ६, ८ या १२वें भाव में हों । (ii) सप्तमेश होकर मंगल या शनि ३, ६, ८ या १२ वें भाव में बैठा हो । Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir (iii) यदि सप्तमेश ६, ८ या १२वें स्थान में स्थित हो । चोर विचार : यदि प्रश्न लग्न में स्थिर राशि, स्थिर राशि का नवांश अथवा वर्गोत्तम नवांश हो तो चोर प्रश्नकर्ता का सम्बन्धी होता है । यदि लग्न में चर राशि हो तो चोर बाहरी व्यक्ति होता है । और यदि लग्न में द्विस्वभावराशि हो तो चोर घर समीप रहने वाला होता है । I 7 चोर कौन है : किस व्यक्ति ने चोरी की है ? इसका निश्चय करने के लिए प्रश्नशास्त्र में अनेक योगों का प्रतिपादन किया गया है । इस विषय में कुछ महत्वपूर्ण योग इस प्रकार हैं : (i) प्रश्नलग्न पर सूर्य और चन्द्रमा की दृष्टि हो तो चोर अपने घर का ही होता है । (ii) प्रश्नलग्न पर सूर्य और चन्द्रमा से किसी एक की दृष्टि होने पर पड़ोसी चोर होता है । (iii) लग्नेश और सप्तमेश दोनों प्रश्नलग्न में हों, तो चोर घर में रहने वाला होता है । (iv) सप्तमेश ३ या १२वें स्थान में हो तो अपना नौकर चोर होता है । (v) यदि सप्तमेश उच्च राशि या स्वराशि में हो तो चोर सुप्रसिद्ध (नामी) होता है । For Private and Personal Use Only
SR No.020128
Book TitleBhuvan Dipak
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPadmaprabhusuri, Shukdev Chaturvedi
PublisherRanjan Publications
Publication Year1976
Total Pages180
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size53 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy