SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 247
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir २४५ मध्यकाल में अग्रवाल जाति गद्दी से उतार कर धूल में मिला देते थे । इसीलिये इतिहास में उन्हें राजाओं का भाग्य विधाता ( King maker ) कहा गया है । राजा रतनचन्द मुजफ्फरनगर जिले में जानसठ के निवासी थे 1 सैयद बन्धु भी वहीं के रहने वाले थे । रतनचन्द की सैयदों के साथ बड़ी मित्रता थी वे उसे बहुत मानते थे । संयद बन्धुओं की उन्नति के साथ साथ राजा रतनचन्द की भी उन्नति होती गई, और समय में वह मुगल बादशाहत के भाग्य विधाताओं में हो गया । 1 कुछ ही फरुखसियर ने अपना प्रधानमन्त्री ( वजीर ) कुतुब-उल-मुल्क सैयद अब्दुल्ला खां को बनाया था । वजीर स्वयं तो भोग विलास में मस्त रहता था, राज्यकार्य की उसे कोई चिन्ता न थी । सारा राज्यकार्य राजा रतनचन्द के अधीन था । उसे मुगल बादशाह की तरफ से राजा का खिताब मिला था, और साथ ही दरबार में दो हजारी का दर्जा दिया गया था । कुतुब-उल-मुल्क की गफलत का परिणाम यह हुवा, कि उसके प्रतिस्पर्धी मीरजुमला की शक्ति दरबार में बढ़ने लगी । रतनचन्द इससे बहुत चिन्तित हुवा, और उसने मीरजुमला के मुकाबले में कुतुबउल-मुल्क की हैसियत तथा अधिकारों की रक्षा के लिये बड़ा प्रयत्न किया । कुतुब-उल-मुल्क सैयद अब्दुल्ला खां और मुगल बादशाहत पर उसका कितना प्रभाव था, इसका अनुमान निम्न लिखित घटनाओं से किया जा सकता है। 1 सिक्खों के नेता वैरागी बन्दा की गिरफ्तारी के बाद मुगल बादशाहत की ओर से सिक्खों पर घोर अत्याचार हो रहे थे । प्रतिदिन सैकड़ों की For Private and Personal Use Only
SR No.020021
Book TitleAgarwal Jati Ka Prachin Itihas
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSatyaketu Vidyalankar
PublisherAkhil Bharatvarshiya Marwadi Agarwal Jatiya Kosh
Publication Year1938
Total Pages309
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy