SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 765
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir ७३४ भक्ष्याभक्ष्य विचार। चीके पत्ते, चाय, गुलाबके फूल, तुलसीके पत्ते, अजवाइनके पसे आदि ८ महीनेतक वर्जित है। गोभी और करमकल्ले (पनागोमी) में भी बहुतसे त्रस जीव उत्पन्न होते हैं, जो मालूम नहीं पड़ते। जाड़े के दिनोंमें इन्हें अच्छी तरह देख भाल और झाड़-पोल कर काममें लाना चाहिये । सब तरहकी तरकारी बहुत सावधानीसे खानी चाहिये। आर्द्रा-नक्षत्रसे ही त्यागने योग्य वनस्पतियाँआम-आम स्वादिष्ट फल है, इसलिये बहुतसे लोग आर्द्रा नक्षत्रके बाद भी खाते हैं ; पर यह भग. वान्की आज्ञाका उल्लंघन करना है, इससे असंख्य जीवोंका नाश होता है, जिससे अन्तमें दुर्गति होती है। इससे आर्द्रा नक्षत्रसे ही इसका खाना छोड़ देना चाहिये। चौमासेमें वर्जनीय वनस्पतियाँ। भिण्डी, ) यों तो अन्य ऋतुओंमें भी त्रस जीव उत्पन्न कंटोला, | होते हैं ; पर चौमासेमें तो खास कर बहुत पैदा करैला, | होते हैं । करेला वगैरह तो ऊपरसे जरा भी तुरैया, सड़े नहीं माल म पड़ते ; पर उनके अन्दर कीड़े होते हैं। कहीं भूलसे जीवहिंसा न हो जाये, इसीलिये चौमासेमें वजनीय है। यदि कोई साग या भाजी खानेकी आवश्यकता ही पड़े, तो उसे भलीभांति देखकर, वनारना खाना चाहिये। For Private And Personal Use Only
SR No.020001
Book TitleAbhayratnasara
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKashinath Jain
PublisherDanmal Shankardas Nahta
Publication Year1898
Total Pages788
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy