SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 16
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatith.org Acharya Shri Kailassagarsur Gyanmandir प्रकाशकीय जिनेश्वरदेव चरम तीर्थंकर श्री महावीरस्वामी, योगनिष्ठ आचार्यदेव श्री बुद्धिसागरसूरीश्वरजी तथा परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री कैलाससागरसूरीश्वरजी की दिव्यकृपा से परम पूज्य आचार्यदेव श्री कल्याणसागरसूरीश्वरजी के शिष्यप्रवर राष्ट्रसंत आचार्यदेव श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी की प्रेरणा एवं कुशल निर्देशन में आचार्य श्री कैलाससागरसूरि ज्ञानमंदिर के देवर्द्धिगणि क्षमाश्रमण हस्तप्रत भाण्डागारस्थ हस्तलिखित जैन ग्रंथों की सूची के प्रथम भाग का यह प्रकाशन चतुर्विध संघ के करकमलों में समर्पित करते हुए श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र, कोबातीर्थ अपार हर्ष की अनुभूति कर रहा है. विश्व में बहुत से ग्रंथालय तथा ज्ञानभंडार हैं, किन्तु प्राचीन परम्पराओं की रक्षा करते हुए ज्ञानतीर्थरूप आचार्य श्री कैलाससागरसूरि ज्ञानमंदिर में हस्तलिखित ग्रंथों का जो बेशुमार दुर्लभ खजाना पूज्य गुरुदेवश्री द्वारा भारतभर के कोने-कोने से एकत्र किया गया है वह भूमंडल पर अब अपना उल्लेखनीय स्थान प्राप्त कर चुका है. बहुत थोड़े से वर्षों अर्थात मात्र एक दशक के अन्दर इस ज्ञानतीर्थ की जो भी उपलब्धियाँ हुई हैं उनका वर्णन करना हमारे बस की बात नहीं है. हमारे लिए यह अत्यंत सौभाग्य एवं गौरव का विषय है कि पूज्य गुरुदेवश्री की प्रेरणा से भारतभर के अनेक श्रीसंघों, संस्थाओं एवं महानुभावों ने इस संस्था पर अटूट विश्वास रखकर अपने पास सैकड़ों वर्षों से संगृहीत अपनी प्राण-प्रिय विरासत को सुरक्षित करने व उसके श्रेष्ठतम उपयोग हेतु हमें सौंपा है. हमारा यह पूरा व भरसक प्रयास रहा है कि अनेक कठिन अवरोधों के बावजूद समाज द्वारा हम पर किए गए विश्वास को सार्थक व मूर्तिमंत करें. इस प्रकाशन कार्य में कम्प्यूटर आधारित तथा संस्था में ही विकसित किये गये विशेष प्रोग्राम के अंदर प्रविष्ट हस्तप्रतों की विस्तृत सूचनाओं के आधार पर चुनी हुई सूचनाओं को ही यहाँ पर प्रकाशित किया जा रहा है. समग्र सूची और भी अधिक विस्तार से ज्ञानतीर्थ के कम्प्यूटरों पर उपलब्ध है, जिनका आप कभी भी उपयोग कर सकते हैं. समग्र सूचनाओं का प्रकाशन संस्था के लिए आर्थिक दृष्टि से भी सम्भव नहीं था. हस्तप्रतों के संरक्षण, विभागीकरण, सूचीकरण तथा रखरखाव के कार्य व मार्गदर्शन में पूज्य आचार्यदेव के सभी शिष्यों-प्रशिष्यों का विशेष योगदान रहा है. इन साधु-भगवंतों के परिश्रम एवं सूझबूझ के बिना यह कार्य अतिदुष्कर था ऐसा कहने में संकोच नहीं होता. मुनिप्रवर श्री निर्वाणसागरजी ने हस्तप्रतों की प्रथम कच्ची सूची एवं बाद में पक्की सूची हेतु एक लाख से ज्यादा फॉर्म भरने का अहर्निश (अक्सर दिन में १८ से ज्यादा घंटों तक) वर्षों-वर्ष भगीरथ परिश्रम किया है. इतना ही नहीं प्रतों को प्रथम व्यवस्थित कर उन पर रेपर सेट करवाना, उनके पन्ने गिनना आदि कार्यों से लगाकर हर तरह के कार्य किए हैं. मुनिश्री का यह योगदान हस्तप्रत संरक्षण एवं सूचीकरण के क्षेत्र में एक मिसालरूप है. सूचीकरण हेतु कम्प्यूटर आधारित सूचना पद्धति विकसित करने में मुनिराज श्री अजयसागरजी ने अपनी साधु जीवन की मर्यादा में रहते हुए अनमोल समय दिया है. पूज्य पंन्यासप्रवर श्री देवेन्द्रसागरजी तथा विशेष तौर पर पू. मुनिराज श्री नयपद्मसागरजी का अनेक तरह से उल्लेखनीय योगदान रहा हैं. पू. पंन्यासप्रवर श्री अमृतसागरजी, पंन्यासप्रवर श्री अरूणोदयसागरजी, पंन्यासप्रवर श्री विनयसागरजी, गणिवर्य श्री अरविंदसागरजी, मुनिराज श्री महेन्द्रसागरजी तथा मुनिराज श्री प्रशान्तसागरजी ने भी अपना अवसरोचित योगदान दिया हैं. साथ ही पूज्य श्री के शिष्य-प्रशिष्य स्व. उपाध्याय श्री धरणेन्द्रसागरजी, आचार्यप्रवर श्री वर्धमानसागरसूरिजी, गणिवर्य श्री विवेकसागरजी, मुनिराज श्री विमलसागरजी, पद्मरत्नसागरजी, अमरपद्मसागरजी, रविपद्मसागरजी आदि सभी पूज्यवरों का अपनी-अपनी तरह से सहयोग रहा है. गणिवर्य श्री ज्ञानसागरजी के शिष्य मुनिप्रवर श्री हेमचन्द्रसागरजी का भी अपना सहयोग रहा है. श्रीसंघ एवं श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र द्वारा पूज्यवरों का यह उपकार कभी नहीं भूलाया जा सकेगा. एतदर्थ किसी भी प्रकार से कृतज्ञता प्रदर्शित करने के अतिरिक्त गुरु-दक्षिणा देना हमारे लिए संभव नहीं है. आप सभी पूज्यों की अमीदृष्टि हमेशा इसी प्रकार इस तीर्थ हेतु बनी रहे यही मंगल कामना है. प्रखर श्रुतोपासक व संघ हितचिंतक विशिष्ट कोटी के त्यागी स्व. जौहरीमलजी पारख (सेवा मंदिर, रावटी, जोधपुर) ने पूज्यश्री के सूचन से कई बार यहाँ पधारकर सूचीकरण का यह कार्य प्रारंभ करवाया था व प्रारंभ की कुछ प्रतों का कार्य स्वयं ने भी किया था व बाद में भी अपने अनुभवों का लेन-देन जारी रखा था. सूचीकरण का कार्य उनके द्वारा तैयार किये गये पैमाने को ही जरुरी फेरफार के साथ अपनाकर किया गया है. संस्था के प्रति उनकी अपार सहयोग की भावना थी. हम For Private And Personal Use Only
SR No.018024
Book TitleKailas Shrutasagar Granthsuchi Vol 1
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMahavir Jain Aradhana Kendra Koba
PublisherMahavir Jain Aradhana Kendra Koba
Publication Year2003
Total Pages615
LanguageHindi
ClassificationCatalogue & Catalogue
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy