SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 905
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ परिशिष्ट-1 हिन्दी में अंग्रेज़ी से आगत शब्द यहां अंग्रेज़ी के उन शब्दों की सूची दी जा रही है जो अब हिन्दी की भी सम्पत्ति हैं। इस सूची में अंग्रेज़ी शब्दों का उच्चारण वही दिया गया है जो आमतौर पर प्रचलित है। कुछ शब्दों का उच्चारण और उनकी वर्तनी अभी पूर्णतया निश्चित नहीं हो पायी। ऐसे शब्दों की वर्तनी दो प्रकार से भी देनी पड़ी है। अप टू डेट-up to date आधुनिक, अद्यतन अपट्रेन-up train ऊपरी सतह को जानेवाली गाड़ी अपर-upper ऊपरी अपसेट-upset परेशान, विकल, अस्त-व्यस्त अंकल-uncle चाचा, ताया (ताऊ), मामा, फूफा, अपील-appeal प्रार्थना, पुनर्विचार कोई आदरणीय व्यक्ति अपेंडिसाइटिस-appendicitis आंत्रशोथ अंडर-under नीचे, अधीन, अवर, कम, न्यून अपोज़िट-opposite प्रतिपक्ष, प्रतिमुख, विपरीत अंडर ग्राउंड-underground भूमिगत, अंतभौम अपोज़िशन-opposition विपक्ष, विरोधी दल अंडरग्रेजुएट-undergraduate पूर्वस्नातक अप्रैटिस-apprentice शिक्ष, नौसिखुआ अंडरलाइन-underline रेखांकित करना अप्रैटिसशिप-apprenticeship शिक्षुता, अंडरवियर-underwear अंतरीय, अन्तर्वस्त्र नौसिखुआपन अकाउंट-account लेखा, हिसाब अप्रोच-approach पहुँच, अभिगम अकाउंट बुक-account-book लेखा-बही अप्लाई-apply लगाना, प्रार्थना पत्र देना अकाउंटेंट-accountant लेखापाल, लेखाकार अप्लीकेशन-application प्रार्थना-पत्र अकाडमी-academy अकादमी, विद्यापीठ अप्वाइंट-appoint लगाना, नियुक्त करना अक्तूबर-October अंग्रेजी साल का दसवाँ महीना अप्वाइंटमेंट-appointment नियुक्ति अगस्त-August अंग्रेजी साल का आठवाँ महीना अफ़सर-officer अधिकारी अजेंडा-agenda कार्यसूची अमेंडमेंट-amendment संशोधन अटार्नी-attorney न्यायवादी अमोनिया-ammonia एक रंगहीन तेज़ गैस अटेंड-attend उपस्थित होना, शामिल होना अम्पायर-umpire मध्यस्थ अटेन्शन-attention ध्यान, सावधान ! अरजेंट-urgent अत्यावश्यक अटेस्ट-attest अनुप्रमाणित करना, साक्ष्यांकन करना. अरदली-orderly चपरासी सत्यापित करना अरारोट-arrowroot एक अमरीकी पौधे का अटैक-attack आक्रमण पौष्टिक आटा, तीखर अटैच्ड-attached संलग्न अरिथमेटिक-arithmetic अंकगणित अथारिटि-authority प्राधिकार, प्राधिकरण, सत्ता अरिस्टोक्रैट-aristocrat अभिजात अनफ़ेयर-unfair अनुचित अरेस्ट-arrest गिरफ्तार करना, पकड़ना अनाउंसर-announcer उद्घोषक अर्दली-orderly दे० अरदली अनार्की-anarchy अराजकता अलकोहल-alcohol मद्यसार अप-up ऊपर, ऊपरी अलजेबरा-algebra बीजगणित 891
SR No.016141
Book TitleShiksharthi Hindi Shabdakosh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorHardev Bahri
PublisherRajpal and Sons
Publication Year1990
Total Pages954
LanguageHindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size30 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy