________________
तुंदि
तुंदि-सं० (स्त्री०) तोंदी
तुंदिका - सं० (स्त्री०) नाभि
तुंदिल - सं० (वि०) तोंदल - तुंदाला तुंदी-सं० (स्त्री०) तोंदी तुंबा - (पु० )
तँबा
तुंबी - सं० (स्त्री०) 1 छोटा कड़वा कद्द, तितलौकी 2 छोटा तूंबा । पात्र (पु०) तुंबी का बना भिक्षा पात्र तुंबरू - सं० (पु० ) एक प्रसिद्ध गंधर्व
तुक - (स्त्री०) छंद के चरणों के अंतिम अक्षरों का मेल, सामंजस्य, अंत्यानुप्रास (जैसे- तुकबंदी कविता) । ~बंदी फ़ा० (स्त्री०) 1 तुक मिलाने की क्रिया 2 साधारण पद्य-रचना तुकमा - फ़ा० (पु०) फंदा, बटन फँसाने की घुँडी तुकांत - हिं० + सं० (वि०) तुकबंद, तुक में अंत होनेवाला तुकांतक - हिं० + सं० (वि०) 1 तुक बैठानेवाला 2 तुकांतपूर्ण तुका - फ़ा० (पु० ) तुक्का
तुकार - हिं + सं० (पु०) 'तू' कहकर पुकारना
तुकारना - (स० क्रि०) 'तू' कहकर संबोधित करना तुक्कड़ - (पु० ) तुकबंदी करनेवाला, साधारण कवि तुक्कल - (स्त्री०) बड़ी पतंग
=
366
+
तुक्का - फ़ा० (पु० ) 1 शल्यरहित वाण, बिना फल का वाण 2 बेकार उपाय
तुख - (पु० ) 1 छिलका 2 अंडे के ऊपर का छिलका 3 भूसी तुख्म - फ़ा० (पु० ) 1 बीज 2 वीर्य
तुग़यानी - अ० (स्त्री०) बाढ़, सैलाब तुच्छ-सं० (वि०) 1 निःसार,, सत्त्वरहित 2 महत्त्वहीन 3 घटिया, क्षुद्र 4 अल्प, थोड़ा। -ता (स्त्री०) 1 निःसारता 2 घटियापन, क्षुद्रता, हीनता 3 अल्पता, कमी; बुद्धि (वि०) हीन बुद्धिवाला
तुच्छार्थक-सं० (वि०) तुच्छता सूचक (शब्द) तुच्छीकृत - सं० (वि०) घटिया बनाया गया
तुच्छत्व-सं० (पु० ) = तुच्छता तुच्छातितुच्छ-सं० (वि०) अत्यंत तुच्छ, एकदम गया गुज़रा, घटिया से घटिया
तुजुक - तु० ( पु० ) 1 शोभा, शान-शौकत 2 ऐश्वर्य, वैभव 3 विधान, व्यवस्था 4 अभिनंदन 5 प्रथा
तुझ - (सर्व०) 'तू' का वह रूप जो उसे कर्ता एवं संबंध कारक के अतिरिक्त अन्य कारकों में प्रयुक्त होने के पहले प्राप्त होता है (जैसे- तुझको, तुझसे)
तुझे - ( सर्व०) 'तू' का कर्म एवं संप्रदान कारक का रूप (जैसे-तुझे भी मिलेगा )
तुड़वाना - (स० क्रि० ) 1 तोड़ने में प्रवृत्त करना, तुड़ाना (जैसे-गिट्टी तुड़वाना) 2 भुनाना (जैसे- दस रुपये की नोट तुड़वाना)
तुड़ाई - (स्त्री०) 1 तोड़ने की क्रिया 2 तोड़ने का पारिश्रमिक तुड़ाना - (स० क्रि०) 1 तुड़वाना 2 बंधन तोड़ना (जैसे- गाय रस्सा तुड़ाकर भाग गई ) 3 संबंध-विच्छेद करना, अलग करना 4 सिक्का भुनाना 5 मूल्य घटवाना
तुतला - (वि० ) = तोतला । पन (पु० ) तुतलाहट तुतलाना - (अ० क्रि०) 1 अस्पष्ट उच्चारण करना 2 अस्पष्ट एवं रुक-रुककर बोलना (जैसे - तुतलाना बंद करो )
तुतलाहट - (स्त्री०) तुतलाने की क्रिया तुत्थ, तुत्थांजन-सं० ( पु० ) तूतिया, नीला थोथा तुथपेस्ट - अं० (पु०) दंत मंजन
तुदन - सं० ( पु० ) 1 पीड़न 2 कष्ट, पीड़ा 3 भेदन, चुभाना तुन-I (पु०) तुन-तुन शब्द II ( पु० ) तूती नामक वृक्ष तुनक - फ़ा० (वि०) 1 दुर्बल, कमज़ोर 2 नाजुक, कोमल 3 हल्का, सूक्ष्म । ~ दिल (वि०) जिसका हृदय कोमल हो; ~ मिज़ाज + अ० (वि०) जो बात-बात पर नाराज़ हो जाए, चिड़चिड़ा; ~ मिज़ाजी + अ० + फ़ा० (स्त्री०) चिड़चिड़ापन तुनकना - I फ़ा० + हिं ज़रा-ज़रा सी बात पर अप्रसन्न हो जाना II (वि०) तुनक मिज़ाज III उँगली से डोर को झटका देना
तुनकी-फ़ा० (स्त्री०) तुनक होने की क्रिया तुनुक - फ़ा० (वि०) / (स्त्री०) = तुनक तुपक- तु० (स्त्री०) तुग तुपकिया - फ़ा० + हिं०
(पु० ) तोपची
तुफंग - फ़ा० (स्त्री०) 1 एक प्रकार की लंबी नली जिसके द्वारा फूँक के ज़ोर से कंकड़ी आदि छोड़े जाते हैं 2 हवाई बंदूक तुफ़ - फ़ा० ( पु० ) 1 थूक 2 धिक्कार, लानत तुफ़ैल - अ० ( पु० ) 1 ज़रिया, साधन, वसीला 2 कृपा तुम - (सर्व०) संबोधित व्यक्ति के लिए प्रयोग किया जानेवाला शब्द (जैसे- तुम भी साथ चल सकते हो) तुमड़ी - (स्त्री०) बड़ी तुम-तड़ाक - (स्त्री०) तड़क-भड़क तुमरा - (सर्व०) तुम्हारा
तुरग
=
तुमरु - (पु० ) = तुंबरु
तुमुल - I सं० (पु० ) 1 कोलाहल, हो-होला, हलचल 2 रणभेरी 3 भीषण युद्ध, भिड़ंत II (वि०) घोर प्रचंड
तुम्हारा - ( पु० ) (सर्व०) 'तुम' का संबंध कारक का रूप (जैसे- तुम्हारा घर कहाँ है)
तुम्हें- (सर्व०) 'तुम' का कर्म और संप्रदान कारक रूप (जैसे- तुम्हें मिठाई दूँगा )
तुरंग, तुरंगम - सं० (पु० ) घोड़ा। ~ ब्रह्मचर्य (पु० ) ऐसा ब्रह्मचर्य जो स्त्री के न मिलने तक हो
तुरंगी - I सं० ( पु० ) घुड़सवार II (स्त्री०) घोड़ी तुरंज - फ़ा० ( पु० ) 1 चकोतरा नींबू 2 बिजौरा नींबू तुरंत - ( क्रि० वि०) 1 ठीक इसी समय 2 जल्दी से जल्दी | बुद्धि + सं० (वि०) तत्काल समझ लेनेवाला तुरंता - (पु० ) गाँजा
तुर - (पु० ) वह लकड़ी जिस पर जुलाहा कपड़ा लपेटता जाता है तुरई - I ( स्त्री०) तोरी नामक बेल जिसके लंबे फलों की तरकारी बनाई जाती है, तोरी। का फूल-सा अत्यंत कोमल व हल्का
तुरई - II ( स्त्री०) तुरही
तुरक - फ़ा० (पु०) तुर्क
+
तुरकाना - फ़ा० (वि०) तुर्कों का सा तुरकिन- फा०
हिं० (स्त्री०) तुर्किन
तुरकी - I फ़ा० (वि०) तुर्क देश का II (पु०) तुर्की III (स्त्री०) तुर्क की भाषा तुरग-सं० ( पु० ) घोड़ा