SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 110
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ आहति आहति-सं० (स्त्री०) आघात, चोट आहतोपचारी-सं० (वि०) घायल, करनेवाला ज़ख्मी का इलाज आहन - फ़ा० (पु० ) लोहा । पोश (वि०) कवचधारी आहनगर -फ़ा० (पु०) लोहे का काम करनेवाला, लोहार आहरन-सं० 1 जान से मार डालना 2 निर्दयतापूर्वक मारना पीटना आहनी - फ़ा० (वि०) लोहे का आहर - I ( पु० ) 1 समय, काल, वक़्त 2 दिन, दिवस II ( पु० ) 1 छोटा तालाब 2 युद्ध, संग्राम आहरण-सं० ( पु० ) 1 चुराकर ले जाना 2 छीन लेना 3 दूषित पदार्थ बाहर निकालना 4 खर्च के लिए पैसा निकालना आहरन - ( पु० ) लोहारों-सुनारों आदि की निहाई आहर्ता - सं० (वि०) 1 चुरानेवाला 2 अनुष्ठान करनेवाला आहव, आहवन-सं० (पु० ) 1 चुनौती, ललकार 2 युद्ध, संग्राम 3 यज्ञ, हवन आहाँ - I (स्त्री०) 1 हाँक 2 पुकार ! अ० अस्वीकृति आदि सूचक करना । उद्योग आहा - अ० हर्ष, खुशी, उल्लास आदि का सूचक शब्द आहार -सं० (पु० ) 1 भोजन 2 भोजन (पु० ) अन्न, अनाज का व्यापार; भोजननाली, पाक (पु०) भोजन पकाना करवाने, खिलवाने का बड़ा कमरा, हॉल; नाल (स्त्री०) मंडप भोजन विज्ञान (पु० ), ~ विद्या (स्त्री०) खाद्य पदार्थों के गुण-दोष, स्वरूप आदि का विवेचन करनेवाला विज्ञान; विहार (पु० ) प्रतिदिन के शारीरिक कार्य - व्यवहार; शास्त्र (पु० ) = आहार विज्ञान आहारिका -सं० (स्त्री०) भोजन सूची, मेनू आहारी-सं० (वि०) भोजन करनेवाला आहारोत्पादक-सं० (वि०) खाने की वस्तुएँ पैदा करनेवाला आहार्य - I सं (वि०) 1 हरण किए जाने योग्य 2 बनावटी 3 आहार योग्य II (पु० ) 1 अभिनय 2 वेशभूषा आहित-सं० (वि०) 1 स्थापित किया हुआ 2 रेहन रखा हुआ आहिस्ता-फ़ा० ( क्रि० वि०) धीमे से, धीर आहुति-सं० (स्त्री०) 1 बलिदान 2 यज्ञ या हवन में अग्नि को समर्पित की जानेवाली वस्तु आहू -फ़ा० ( पु० ) हरिण, मृग आहूत सं० (वि०) 1 बुलाया गया 2 आमंत्रित, निमंत्रित आहत-सं० (वि०) 1 हरण किया हुआ 2 बलपूर्वक लिया गया, छीना हुआ आह्निक- I सं० (वि०) रोज़ाना, दैनिक II ( पु० ) 1 एक दिन का काम, मज़दूरी 2 प्रतिदिन का धार्मिक कृत्य आह्लाद-सं० (५०) खुशी, प्रसन्नता, हर्ष आह्लादक-सं० (वि०) प्रसन्नता उत्पन्न करनेवाला आह्लादित सं० ( वि० ) प्रसन्न, हर्षित आह्वान-सं० (पु० ) 1 पुकार, बुलावा 2 यज्ञ आदि में देवता आदि को बुलाना 3 वैधानिक रूप से आदेश करना। पत्र (पु० ) निमंत्रण पत्र 96 इ इंक - अं० (स्त्री०) स्याही, रोशनाई। -पैड (पु० ) स्याही लगी गद्दी जो स्याही लगाने के काम आती है; मैटर पर स्याही देने का बेलन इंकार - अ० (पु० ) = इनकार, मना करना इंग-सं० (पु० ) 1 इशारा, संकेत 2 चिह्न, निशान इंगन-सं० (पु० ) 1 इशारा करना 2 जानकारी इंगनी - ( स्त्री० ) एक खनिज द्रव्य, मैंगनीज इंगला-सं० (स्त्री०) इड़ा नाड़ी इंगलिश - I अं० (वि०) 1 इंग्लैंड का 2 इंग्लैंड में उत्पन्न II (स्त्री०) अंग्रेज़ी भाषा। मैन (पु० ) अंग्रेज़ इंगलिस्तानी -अं० + फ़ा० (वि०) अंग्रेजी, इंग्लिश इंगित - I सं (पु० ) 1 संकेत, इशारा 2 मन का भाव 3 अभिप्राय 4 मनोभाव बतानेवाली अंग चेष्टा II (वि०) 1 संकेत किया हुआ 2 कंपित इंटर इंगुद - (पु० ), इंगुदी - सं० (स्त्री०) 1 हिंगोट का पेड़ 2 माल कंगनी - इंगुर - ( पु० ) ईगुर, सिंदूर इंगुरौटी - (स्त्री०) सिंदूर रखने की डिबिया, सिंधौरा ईंगुवा-सं० (पु० ) इंगुदी इंग्लिश - अं० (वि०) इंगलिश इंग्लिस्तानी-अं० फ़ा० (वि०) इंगलिस्तानी इंच-अं० (स्त्री०) जो एक फ़ुट का बारहवाँ भाग, ढाई सेंटीमीटर की नाप भर (वि०) इंचार्ज अं० (पु० ) इनचार्ज, प्रभारी, कार्यकारी इंची-अं० हिं० (वि०) 1 इंच का 2 जिस पर इंच के चिह्न हों (जैसे-इंची टेप) इंजन- अं० (पु० ) 1 रेलवे इंजन 2 बिजली, भाप से चलनेवाला यंत्र जिससे अन्य यंत्र को भी चलाने में मदद मिलती है। ~ ड्राइवर (पु० ) इंजन चलानेवाला; निर्माण सं० (पु० ) इंजन बनाना; रूम (पु० ) इंजन रखने का स्थान, इंजन कक्ष इंजिन-अं० (पु० ) = इंजन इंजीनियर -अं० (पु० ) 1 इंजन आदि बनानेवाला 2 यंत्र विशेषज्ञ, अभियंता इंजीनियरिंग-अं० (स्त्री०) इंजीनियर का काम। उद्योग + सं० (पु० ) यंत्र व्यवसाय; ~ डिग्री (स्त्री०) इंजीनियर की उपाधि = पॉट (पु०) दवात; रबर की मुहर आदि पर रोलर (पु० ) छपनेवाले = इंजीनियरी-अं० + हिं० (स्त्री०) 1 यंत्र विद्या, यंत्रकला 2 इंजीनियर का कार्य या पद इंजील - अं० (पु० ) ईसाइयों की धर्म पुस्तक, बाइबिल इंजेक्शन-अं० (पु०) सुई लगाना ईंटकोहरा (पु० ) ईंट का टुकड़ा, गिट्टी इंटर-अं० (पु०) बीच, मध्य । कंटिनेंटल (वि०) अंतर्महाद्वीपीय नेशनल (वि०) अंतर्राष्टरीय; ~प्रिंटर (पु० ) दुभाषिया; ~मीडिएट (वि०) 1 बीच का; 2 मध्यमिक ~वेल मध्यावकाश
SR No.016141
Book TitleShiksharthi Hindi Shabdakosh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorHardev Bahri
PublisherRajpal and Sons
Publication Year1990
Total Pages954
LanguageHindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size30 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy