SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 244
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ण वि कम्मं णोकम्म ण वि चिंता व अट्टहाणि । ण वि धम्म सुक्कझाणे, तत्थेव य होइ णिव्वाणं॥ जहाँ न कर्म हैं न नोकर्म शरीर, न चिंता है न आत-रौद्र ध्यान है, एवं न धर्मध्यान हैं एवं न शुक्लध्यान-वही निर्वाण है। -नियमसार ( १८१ ) णिव्वाणं “ति अवाहं ति, सिद्धी लोगग्गमेव य ।। खेमं सिवं अणाबाहं जं घरंति महेसिणो ॥ जिसे महषि प्राप्त करते हैं वह स्थान निर्वाण है, अबाध है, सिद्धि हैं, लोकाग्र है, क्षेत्र, शिव और अनाबाध है । -उत्तराध्ययन ( २३/८३) न य संसारम्मि सुह, जाइजरा मरणदुक्ख गहियस्स । जीवस्स अस्थि जम्हा, तम्हा मुक्खो उवादेओ ।। इस संसार में जन्म, जरा, और मरण के दुःख से ग्रस्त जीव को कोई सुख नहीं है। अतः मोक्ष ही उपादेय है । --सावय-पण्णति ( ३६०) मोक्षमार्ग सवारंभ-परिग्गहणिक्खेवो, सन्वभूत समयाय । एक्कग्गमणसमाहाणयाय, अह एत्तिओ मोक्खो॥ सब तरह की हिंसा, एवं संग्रह का त्याग, प्राणी मात्र के प्रति समभाव और चित्त की एकाग्रता रूप समाधि-बस इतना मात्र मोक्ष है। -बृहत्कल्प भाष्य (४५८५) तं जइ इच्छसि गंतुं, तीरं भवसायरस्स घोरस्स | तो तवसंजमभंडं, सुविहिय ! गिण्हाहि तूरंतो॥ यदि तु घोर भवसागर के पार तट पर जाना चाहता है, तो हे सुविहित ! शीघ्र ही तप-संयम रूपी नौका को ग्रहण कर । -मरणसमाधि ( २०२) २२४ ] Jain Education International 2010_03 For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016070
Book TitlePrakrit Sukti kosha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorChandraprabhsagar
PublisherJayshree Prakashan Culcutta
Publication Year1985
Total Pages318
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy