SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 229
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ तं मिच्छत्तं जमसद्दहणं, तच्चाण होदि अत्थाणं । तत्त्वार्थ के प्रति श्रद्धा का अभाव ही मिथ्यात्व है। - पञ्चसंग्रह (१/७) जो जहवायं न कुणई, मिच्छादिट्ठी तओ हु को अन्ना । वड्ढइ य मिच्छत्तं, परस्स संकं जणेमाणो॥ जो तत्त्व-विचार के अनुसार नहीं चलता, उससे बड़ा मिथ्यादृष्टि कोन हो सकता है ? वह दूसरों को शंकावान बनाकर अपने मिथ्यात्व को समृद्ध करता है। -उत्तराध्ययन ( ३७/१३) मिच्छत्तपरिणदप्पा, तिब्वकसारण सुटु आविट्ठो। जीवं देह एक्कं मण्णंतो। मिथ्यादृष्टि जीव तोत्र कषाय से पूर्णरूपेण आविष्ट होकर आत्मा और शरीर को एक मानता है। -कार्तिकेयानुप्रेक्षा ( १९३) हा! जह मोहियमदणा, सुग्गइमग्गं अजाणमाणेणं । भीमे भवकतारे, सुधिरं भमियं भयकरम्मि ॥ हा ! दुःख है कि सुगति का मार्ग न जानने के कारण मैं मूढ़मति भयानक और घोर भव-वन में चिरकाल तक परिभ्रमण करता रहा। -मरणसमाधि (५६०) जे वि अहिंसादिगुणा मरणे मिच्छत्तकडुगिदा होति । ते तस्स कडुगदोद्धियगदं च दुद्ध हवे अफला ॥ यद्यपि अहिंसा आदि आत्मा के गुण हैं, परन्तु मरण-समय ये मिथ्यात्व (अविद्या) से युक्त हो जायें तो कड़वी तुम्बी में रखे हुए दूध के समान व्यर्थ होते हैं। - भगवती आराधना (५७) तह मिच्छत्तकडुगिदे जीवे तव णाण चरण विरियाणि । णासंति वंतमिच्छत्तम्मि य सफलाणि जायंति ॥ [ २०६ ___Jain Education International 2010_03 For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016070
Book TitlePrakrit Sukti kosha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorChandraprabhsagar
PublisherJayshree Prakashan Culcutta
Publication Year1985
Total Pages318
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy