SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 183
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १६८ आराधना कथाकोश है । साधु होकर देवर तिने खूब तपश्चर्या की, बहुतोंको कल्याणका मार्ग बतलाया और अन्त में समाधिसे शरीर त्याग कर वे स्वर्ग में अनेक ऋद्धियोंके धारक हुए । रक्तारानी सरीखी कुलटा स्त्रियों का घृणित चरित देखकर और संसार, शरीर, भोगादिकोंको इन्द्र-धनुषकी तरह क्षणिक समझकर जिन देवरति राजाने जिनदीक्षा ग्रहण कर मुनिपद स्वीकार किया, वे गुणोंके खजाने मुनिराज मुझे मोक्ष लक्ष्मीका स्वामी बनावें । ३१. गोपवतीको कथा संसार द्वारा वन्दना, स्तुति किये गये और सब सुखोंको देनेवाले जिनभगवान्को नमस्कारकर गोवतीकी कथा लिखी जाती है, जिसे सुनकर हृदयमें वैराग्य भावना जगती है । पलासगाँव में सिंहबल नामका एक साधारण गृहस्थ रहता था । उसकी स्त्रीका नाम गोपवती था । गोपवतो बड़े दुष्ट स्वभाव की स्त्री थी । उसकी दिन-रातकी खटपटसे बेचारा सिंहबल तबाह हो गया । उसे एक पलभरके लिए भी गोपवतीके द्वारा कभी सुख नहीं मिला । गोपवती से तंग आकर एक दिन सिंहबल पास हीके एक पद्मिनीखेट नामके गाँवमें गया । वहाँ उसने अपनी पहली स्त्रीको बिना कुछ पूछ-ताछे गुप्त रीतिसे सिंहसेन चौधरीकी सुभद्रा नामकी लड़कीसे, जो कि बहुत ही खूबसूरत थी, ब्याह कर लिया। किसी तरह यह बात गोपवती को मालूम हो गई । सुनते ही क्रोध के मारे वह आग-बबूला हो गई । उससे सिबलका यह अपराध नहीं सहा गया । वह उसे उसके अपराधकी योग्य सजा देने की फिराकमें लगी । एक दिन शाम कोई सात बजे होंगे कि गोपवती अपने घरसे निकलकर पद्मिनीखेट गई । उस समय कोई ग्यारह बज गये होंगे। गोपवती सीधी सिंहसेनके घर पहुँची । घरके लोगोंने समझा कि कोई आवश्यक कामके लिए यह आई होगी, सबेरा होने पर विशेष पूछ-ताछ करेंगे । यह विचारकर वे सब सो गये । गोपवती भो तब लोगोंको दिखानेके लिए सो 1 Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016063
Book TitleAradhana Katha kosha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorUdaylal Kasliwal
PublisherBharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad
Publication Year2005
Total Pages472
LanguageHindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy