SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 541
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ४७२ देशी शब्दकोश टालिय–विनाशित | ठलिय-खाली टिटा-१ कुलटा। २ जुआखाना, | ठवल-क्रीत द्यूतगृह ठाकुर-ठाकुर टिंबरुणी-तेंदू का पेड़ ठिक्करिआ-ठीकरी टिल्ल-तिलक ठेण--१ स्थासक, हस्तबिम्ब । २ टिल्लिक्किय-विभूषित गुप्तचर । ३ चोर टिविल-वाद्य-विशेष ठोक्कर-ठाकुर टिविला-वाद्य-विशेष ठोड-१ ज्योतिषी, देवज्ञ। २ टुंबय-~-आघात-विशेष पुरोहित टुप्परग-जैन साधु का एक छोटा पात्र टेंट-१ मध्यस्थित मणि-विशेष । डंक-काक डंकिय-दष्ट २ द्यूत-गृह । ३ वृन्त टेंबरूय-फल-विशेष डंगा-डांग, लाठी डंडर-~-ईर्ष्या से होनेवाला कलह टेवंत-तीक्ष्ण करता हुआ टोपरी-टोपी, टोप डंडरिआ-कर्दम टोपिआ-१ टोपी। २ पात्र-विशेष डंडसिअ-ग्राम-वृक्ष टोप्प-श्रीष्ठि-विशेष डंडा-कर्दम डक्क-१ युद्ध का कोलाहल । टोप्पर-शिरस्त्राण-विशेष, टोपी २ वाद्य-विशेष टोप्परिया-नारियल की कच्चोलिका, टोपसी डक्कार-लीला-गर्जित टोप्पी-टोपी डक्खर-युवा, तरुण टोल-रहने के मकान डड्ड-त्रस्त -डक्का वाद्य का शब्द ट्ठग-ठग डमडमिअ-डमरू का शब्द डर-भय ठउंड-वाद्य-विशेष डरिअ-भयभीत ठउल-धूत में दाय-भाग डल्लिर--पीने वाला ठग-ठग, वञ्चक डवडव-ऊंचा मुंह करके वेग से ठगिय -वंचित, ठगा हुआ इधर-उधर गमन ठदार-ताम्र, पीतल आदि धातु के | डसरी-१ उष्ण जल । २ स्थाली बर्तन बनाकर जीविका चलाने | डहरक--१ वृक्ष-विशेष । २ पुष्पवाला, ठठेरा विशेष Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016051
Book TitleDeshi Shabdakosha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDulahrajmuni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1988
Total Pages640
LanguagePrakrit, Sanskrit, Hindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy