SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 367
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १२० । परिपिष्ट २ चेता-कर्म पुद्गलों का चय/उपचय करने वाला। जेता-कर्म रिपु को जीतने वाला। रंगण-राग-आसक्ति से युक्त ।। हिंडुक-एक गति से दूसरी गति में जाने वाला। पुद्गल-शरीर आदि पुद्गलों का चय-अपचय करने वाला। मानव-अनादि होने से जो नया नहीं है । कर्ता-कर्मों को करने वाला। विकर्ता-कर्मों का छेदन करने वाला। जगत्-निरन्तर गतिशील। जंतु-जननशील । योनि-दूसरों को उत्पन्न करने वाला। स्वयंभू-स्वयं पैदा होने वाला। सशरीरी-शरीर के साथ रहने वाला । अंतरात्मा-जो चेतनामय है, पुद्गलमय नहीं। इस प्रकार सभी अभिवचन जीव को परिभाषित करते हैं।' जीव आदि के लिए देखें-'पाण' । जीवाभिगम (जीवाभिगम) यह दशवकालिक के चतुर्थ अध्ययन का नाम है। नियुक्तिकार ने इसके सात पर्यायवाची नाम गिनाते हुए उनकी सार्थकता का प्रतिपादन किया है१. जीवाभिगम । इस अध्ययन में जीव और अजीव के लक्षणों का २. अजीवाभिगम सुन्दर निरूपण है । ३. आचार-षड्जीवनिकाय के प्रति मुनि के आचार का निरूपक । ४. धर्मप्रज्ञप्ति-भगवान् महावीर की धर्म प्रज्ञापना का मूल । .. ५. चारित्र-धर्म-इसमें चारित्र-धर्म महाव्रतों का सांगोपांग वर्णन है । ६. चरण-मुनि के मूल नियमों का प्रतिपादक । १. भटी पृ १४३२। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016050
Book TitleEkarthak kosha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMahapragna Acharya, Kusumpragya Shramani
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1984
Total Pages444
LanguagePrakrit, Sanskrit, Hindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy