SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 631
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १ – तत्वार्थ ४ । १ व २ लेश्या - कोश देवाश्चतुर्निकायाः । तृतीयः पीतलेश्याः । ३ – तत्वार्थ ४ । २३ तथा भाष्य २– तत्वार्थ ४ । ७ पीतान्तरलेश्या । प्रथम दो देव निकाय ( भवनवासी व व्यंतर ) के कृष्ण, नील, कापोत और पीत लेश्या (द्रव्य) होती है । भावलेश्या छहों हो सकती है । - ज्योतिषि के पीतलेश्या पीतपद्मशुक्ललेश्या द्वित्रिशेषेषु । सौधर्म - ऐशान कल्पों में पीतलेश्या होती है । सानत्कुमार, माहेन्द्र और ब्रह्मलोक में पद्मलेश्या होती है । लांतक से सर्वार्थसिद्ध पर्यंत वैमानिकों में शुक्ललेश्या होती है । विशुद्ध, विशुद्धतर, विशुद्धतम फलित कर लेना चाहिए । देवों में भावलेश्या छहों ही होती है । ४ साधु और लेश्या साधु-निर्ग्रन्थ में छहों लेश्या हो सकती है । तत्वार्थ सूत्र कहा लेश्या भवन्ति । पुलाकस्योत्तरास्तिस्रो बकुशप्रतिसेवनाकुशीलयोः सर्वा पढऽपि ॥ Jain Education International ४६९ कषायकुशीलस्य परिहारविशुद्ध रित्तस्स उत्तराः सूक्ष्मं संपरायस्य निर्ग्रन्थ स्नातकयोश्च शुक्लैव केवला भवति । अयोगः शैलेशी प्रतिपन्नेऽलेश्यो भवति । —तत्वार्थ अ 8 । ४६ । भाष्य पुलाक में उत्तरा तीन लेश्या ( तेजो, पद्म, शुक्ललेश्या ) होती हैं । बकुश और प्रतिसेवन तथा कुशील में छहों लेश्या होती है । कषायकुशील निग्रन्थ में तीन लेश्या होती है— तेजोलेश्या, पद्मलेश्या व शुक्ललेश्या । सूक्ष्म संपरायचारित्र व निग्रन्थ-स्नातक में एक शुक्ललेश्या होती है । स्नातकों में अयोगिगुणस्थान में लेश्या नहीं है— अलेशी है । For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016038
Book TitleLeshya kosha Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMohanlal Banthia, Shreechand Choradiya
PublisherJain Darshan Prakashan
Publication Year2001
Total Pages740
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy