SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 534
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ लेश्या - कोश कृष्णलेशी भवसिद्धिकराशियुग्म कृतयुग्म नारकियों के विषय में जैसे कृष्णलेशी राशियुग्म के चार उद्देशक कहे गये हैं, वैसे ही चार उद्देशक कहने चाहिए । इसी प्रकार नीललेशी भवसिद्धिक राशियुग्म तथा कापोतलेशी भवसिद्धिक राशियुग्म के चार-चार उद्देशक कहने चाहिए । ३७२ तेजोलेशी भवसिद्धि राशियुग्म जीवों के भी औधिक तेजोलेशी राशियुग्म जीवों की तरह चार उद्देशक कहने चाहिए । पद्मलेशी भवसिद्धिकराशियुग्म जीवों के भी औधिक पद्मलेशी राशियुग्म जीवों की तरह चार उद्देदेशक कहने चाहिए । शुक्ललेशी भवसिद्धिक राशियुग्म जीवों के भी औधिक शुक्ललेशी राशियुग्म जीवों की तरह चार उद्ददेशक कहने चाहिए। जिसके जितनी लेश्या हो उतने विवेचन करने चाहिए । *५ अभवसिद्धीयरासीजुम्मकडजुम्मनेरइया णं भंते! कओ उववज्जंति० ? जहा पढमो उद्दे सगो, नवरं मणुस्सा नेरइया य सरिसा भाणियव्वा । सेसं तहेव xxx एवं चउसु वि जुम्मेसु चत्तारि उद्देगा । कण्हलेस्सअभवसिद्धियरासी जुम्मकडजुम्मने रइया णं भंते! कओ उववज्जंति ? एवं चैव चत्तारि उद्देसगा । एवं नीललेस्सअभवसिद्धीयरासीजुम्मकडजुम्मनेरइयाणं चत्तारि उद्देसगा । एवं काउलेस्सेहि वि चत्तारि उद्द ेगा । तेऊलेस्सेहि वि चत्तार उद्दे सगा । पम्हलेस्सेहि वि चत्तारि उह सगा । सुक्कलेस्सअभवसिद्धिए वि चत्तारि उद सगा । एवं एएस अट्ठावीसाए वि अभवसिद्धीय उद्दे सएस मणुस्सा नेरइयमेणं नेयव्वा । -भग० श ४१ । उ५७ से ८४ । पृ० ३७ अभवसिद्धिक राशियुग्म जीवों के सम्बन्ध में जैसा प्रथम उद्देशक में कहा गया है, वैसा ही कहना चाहिए लेकिन मनुष्य और नारकी का एक-सारिखा वर्णन करना चाहिए । चारों युग्मों के चार उद्देशक कहने चाहिए । इसी तरह कृष्णलेशी अभवसिद्धिकराशियुग्म जीवों के सम्बन्ध में चार उद्देशक कहने चाहिए । इसी तरह नीललेशी अभवसिद्धिक राशियुग्म यावत् शुक्ललेशी अभवसिद्धिकराशियुग्म जीवों के सम्बन्ध में प्रत्येक के चार-चार उद्ददेशक कहने Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016038
Book TitleLeshya kosha Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMohanlal Banthia, Shreechand Choradiya
PublisherJain Darshan Prakashan
Publication Year2001
Total Pages740
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy