SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 42
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ '० शब्द - विवेचन ०१ व्युत्पत्ति '०१/१ प्राकृत शब्द 'लेश्या' की व्युत्पत्ति रूप लेसा, लेस्सा। लिंग = स्त्रिलिंग | धातु - लिस् (स्वप ) सोना, शयन करना | लिस् ( श्लिष्) आलिंगन करना । लिस (देखो लिस्) (शिल ) लिस्संति । पाइ० पृष्ठ ६०२ इसमें लेस्सा पारिभाषिक शब्द के मूल धातु का संकेत नहीं है । श्लिष भाव लिया जाय तो 'लिस्स' धातु से लिस्सा तथा ल की इ का विकार से ए-लेस्सा शब्द बन सकता है । टीकाकारों ने "लिश्यते - श्लिष्यते कर्मणा सह आत्मा अनयेति लेश्या" ऐसा अर्थ ग्रहण किया है । अतः लिस्स को ही 'लेस्सा' का मूल धातु रूप मानना चाहिये । यदि संस्कृत शब्द लेश्या का प्राकृत रूप 'लेस्सा' बना ऐसा माना जाय तो लेश्या शब्द के 'श' का दंती 'स' में विकार, य का लोप तथा स का द्वित्व; इस प्रकार लेस्सा शब्द बन सकता है, यथा- वेश्या से वेस्सा | यदि लेश्या का पारिभाषिक अर्थ से भिन्न अर्थ तेज, ज्योति, आदि लिया जाय तो ‘लस' धातु से लेस्सा शब्द की व्युत्पत्ति उपयुक्त होगो । 'लस' का अर्थ पाइ० में चमकना अर्थ भी दिया है अतः तेज ज्योति अर्थ वाला लेस्सा शब्द इससे ( लस धातु से ) व्युत्यन्न किया जा सकता है । Jain Education International '० १/२ संस्कृत 'लेश्या' शब्द की व्युत्पत्ति लिश् धातु में यत्+टाप् प्रत्ययों से लेश्या शब्द की व्युत्पत्ति बनती है। (क) लिश् धातु से दो रूप बनते हैं - (१) लिशति, (२) लिश्यति । लिशति = जाना, सरकना । लिश्यति = छोटा होना, कमना । For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016037
Book TitleLeshya kosha Part 1
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMohanlal Banthia, Shreechand Choradiya
PublisherJain Darshan Prakashan
Publication Year1966
Total Pages338
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size14 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy