SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 86
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ गोयमा ! जंबुद्दीवे णं दीवे भारहे वासे इमीसे ओसप्पिणीए ममं एग वाससहस्सं पुव्वगए अणुसजिस्सइ । -भग० श २०/७ ८ सू ७० इस जंबूद्वीप के भरत क्षेत्र में इस अवसर्पिणी काल में मेरा ( वर्धमान ) पूर्वगत श्रुत एक हजार वर्ष तक रहेगा। जिनांतर में कालिक श्रुत एएसिणंभंते ! तेवीसाप. जिणंतरेसुकस्स कहिं कालियसुयस्स चोच्छेदे पण्णत्तं? गोयमा। एएसुणं तेवीसाए जिणंतरेसु पुरिमपच्छिमएसु अट्ठसु-अहसु जिणंतरेसु एत्थ णं कालियसुयस्स अव्वोच्छेदे पण्णत्ते, मज्झिमएस्सु सत्तसु जिणंतरेसु एत्थणं कालियसुयस्स चोच्छेदे पण्णत्ते, सव्वत्थ वि णं वोच्छिण्णे दिहिवाए। -भग श० २०/उ ८/सू ६६ तेईस जिनांतरों में पहले आठ और पिछले आठ जिनान्तरों में कालिक श्रुत का अव्यवच्छेद कहा है और मध्य के सात जिनान्तरों में कालिक श्रुत का व्यवच्छेद हुआ है । दृष्टिवाद का व्यवच्छेद तो सभी जिनान्तरों में हुआ है । नोट-तेइसवाँ जिनांतर-पार्श्वनाथ और वर्धमान तीर्थंकर का है। उनके अंतर में कालिक श्रुत का अव्यवच्छेद कहा है । नोट-विशिष्ट रूप से जो कहा जाय, उसे प्रवचन कहते हैं अर्थात् आगम को प्रवचन कहते हैं। तीर्थकर भगवान प्रवचन के प्रणेता होते है। इसलिये वे प्रवचनी कहलाते हैं । कहा है प्रकर्षणोच्यतेऽभिधेयमनेनेति प्रवचनम्-आगमा (ज) भगवान महावीर के तीर्थ में तीर्थंकर गोत्र-उपार्जन करने वाले जीव समणस्स णं भगवतो महावीरस्स तित्थंसि णवहिंजीवेहिं तित्थगरणामगोत्ते कम्मे णिव्वत्तिते तंजहा-सेणितेणं, सुपासेणं, उदातिणा, पोट्टिलेणं अणगारेणं, दढाउणा, संखेणं, सततेणं, सुलसाए साविताते, रेवतीते।। -ठाण० स्था ६/सू ६० श्रमण भगवान महावीर के तीर्थ में नव जीवों ने तीर्थंकर नाम-गोत्र कर्म का उपार्जन किया, यथा Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016034
Book TitleVardhaman Jivan kosha Part 3
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMohanlal Banthia, Shreechand Choradiya
PublisherJain Darshan Prakashan
Publication Year1988
Total Pages532
LanguageHindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy