SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 238
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( १५५ ) उस काल उस समय में रोहीतक नाम का नगर था । पृथिव्यवतंसक नामक उद्यान था । धरण नामक यक्ष, अर्थात् वहाँ यक्ष का स्थान था । वैश्रमणदत्त नाम का राजा था । श्रीदेवी नाम की रानी थी। पुष्पनंदी कुमार युवराज था । उस काल उस समय में श्रमण भगवान् महावीर का पदार्पण हुआ । दर्शन कर वापस पधारीं ! - ११ वर्धमानपुर नगर में ते काणं समरणं वड्ढमाणपुरे नामं नयरे होत्था । विजयवाड्ढमाणे उज्जाणे | माणिभद्दे जक्खे | विजय मित्ते राया ॥२॥ xxx | समोसरणं परिसा जावगया || ३ || - विवा० श्रु १/अ १० उस काल—उस समय में, वर्द्धमानपुर नामक एक नगर था, वहाँ विजयवर्द्धमान नाम का एक सुन्दर उद्यान था जहाँ यक्ष माणिभद्र का निवास स्थान था । उस नगरी का राजा विजयमित्र था । उसी काल उसी समय में 'श्रमण भगवान महावीर वहाँ पधारे। परिषद् वापस लौट गई। • १२ आमलकल्पा नगरी में तेणं कालेणं तेणं समएणं आमलकप्पा णामं णयरी होत्था x x x | तीसेणं आमलकप्पाए जयरीए बहिया उत्तरपुर स्थिमे दिसिभाए, अंबसालवणेणामं चेइए होत्था जावपडिरूवे असोयबरपायवे पुढविसिलापट्टए । × × × । या धारिणी देवी सामी समोसढे परिसानिग्गया राजा जाव पज्जु वासइ । यावत् परिषद् - राय० सू २ उस काल उस समय आमलकल्पा नाम की नगरी थी । उस आमलकल्पा नगरी के बाहर उत्तर और पूर्व दिशा के बीच ईशान कोन में अंबशाल नामक यक्ष का यक्षाय - तन था । उस अंबशाल वन के मध्य भाग में अशोक नामक वृक्ष था । जिसके नीचे पृथ्वीशिलापट्ट था । उस आमलकल्पा नगरी में श्वेत नामक राजा राज्य करता था जिसकी धारिणी पट्टरानी थी । उस काल उस समय में श्रमण भगवान महावीर साधु-साध्वियों के साथ आमलकल्पा नगरी के अंबशाल नामक बाग में पधारे। परिषद् धर्मकथा सुनकर वापस गयी । श्वेत राजा भगवान की सेवा करने लगा । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016034
Book TitleVardhaman Jivan kosha Part 3
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMohanlal Banthia, Shreechand Choradiya
PublisherJain Darshan Prakashan
Publication Year1988
Total Pages532
LanguageHindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy