SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 134
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ५१ ) श्रमणोपासकों के प्रश्न को सुनकर उन स्थविर भगवंतों में से कालिक पुत्र नामक स्थविर ने इस प्रकार उत्तर दिया - हे आर्यों! पूर्व तप के कारण देवता देवलोक में उत्पन्न होते है । उनमें से मेहिल (मेधिल ) नामक स्थविर ने इस प्रकार कहा - हे आर्यो ! पूर्व संयम के कारण देवता देवलोक में उत्पन्न होते हैं । उनमें से आनंद रक्षित नामक स्थविर ने इस प्रकार कहा - हे आर्यों ! कर्मिता के कारण अर्थात पूर्व कर्मों के कारण देवता, देवलोक में उत्पन्न होते हैं । उनमें से काश्यप नामक स्थविर ने इस प्रकार कहा कि हे आर्यों । कारण अर्थात् द्रव्यादि में रागभाव के कारण देवता देवलोक में उत्पन्न होते हैं । . २. सर्वज्ञ अवस्था में (ख) पार्श्वपत्य अणगारों से संपर्क : तेणं कालेणं तेणं समएणं पासावच्चिजा थेरा भगवंतो जेणेव समणे भगवं महावीरे तेणेव उवागच्छंति, उवागच्छित्ता समणस्स भगवओ महावीरस्स अदूरसामंते ठिच्चा एवं वयासी - से नूणं भंते ! असंखेज्जे लोए, अनंता राई दिया उपज्जिं सु वा उप्पज्जेति वा, उप्पजिस्संति वा ? विगच्छिंसु वा, विगच्छंति वा, विगच्छस्संति वा ? परित्ता राई दिया उप्पज्जिसु वा, उप्पज्जंति वा, उप्पजिसंति वा ? हंता अजो ? असंखेज्जे लोए अनंता राईदिया तंचेव । सेकेणं जाव विगच्छिस्संति वा ? से नूणं भे अजो ! पासेणं अरहया पुरिसादाणिएणं सासए लोए बुइएअणादीप अणवदग्गे परिते परिवुडे हेट्ठा विच्छिण्णे, मज्झे संखित्त, उप्पि चिसाले, अहे पलियं कसं ठिए, मज्झे वरवइरविग्गहिए, उपि उद्धमुगाकार संठिए । तेसिं च णं सासयसि लोगंसि अणादियंसि अणवदग्गंसि परितसि परिवुडंसि हेट्ठा चिच्छण्णंसि, मज्झे संखित्तंसि, उप्पि विसालंसि, अहे पलियंकसंठियंसि, मज्झे वरवरविग्गहियंसि, उप्पिउद्धमुगाकार संठियंसि अनंताजीवघणा उपजित्ता - उप्पजित्ता निलीयंति, परित्ता जीवघणा उप्पजित्ता - उप्पजित्ता निलीयंति । संगीपन के से भूप उपपणे विपरिणए, अजीवेहिं लोक्कर पलोक्कर, जे लोक्कर से लोए ? Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016034
Book TitleVardhaman Jivan kosha Part 3
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMohanlal Banthia, Shreechand Choradiya
PublisherJain Darshan Prakashan
Publication Year1988
Total Pages532
LanguageHindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy