SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 191
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १४४ ८ पणवण्णासा कोसा पासजिणे अट्ठसीदिदुसयहिदा । -तिलोप• अधि ४ / गा ७५५ वीरनाथ भगवान के समवसरण में प्रथम पृथिवी का विस्तार बारह के वर्ग अर्थात् एक सौ चवालीस भाजित बाईस कोस प्रमाण था । ६ पासे पंचच्छहिदा तिदयहिदा दोण्णि वडमाणजिणे । सेसाण अद्धमाणा आदिमपीढस्स उदद्याओ || ७७० ।। -तिलोप० अधि ४ / गा ७७० वर्धमान जिन के समवसरण में प्रथमपीठ की ऊंचाई तीन से भाजित दो धनुष प्रमाण थी । शेष दो पीठों की ऊंचाई प्रथम पीठ की ऊंचाई से आधी थी । दंडाणं पंचसदा छक्कहिदा वीरणाहम्मि । ॥ ७७४ || -तिलोप• अधि ४ वीरनाथ के समवसरण में तृतीय पीठ का विस्तार छह से भाजित पांच सौ धनुष प्रमाण था । १० पंचसया रूऊणा छक्कहिदा वडमाणदेवम्मि । णियणिय जिणउदयेहिं बारसगुणिदेहि थंभउच्छे हो || -तिलोप० अधि० ४ / गा ७७७ वर्धमान तीर्थंकर के समवसरण में मानस्तभों का बाहुल्य छह से भाजित एक कम पांच सौ धनुष प्रमाण था । इन मान स्तम्भों की ऊँचाई अपने-अपने तीर्थ करा के शरीर की ऊँचाई से बारह गुणी होती है । वर्धमान जीवन कोश * ११ चउदालच्छक्कहिदा णिदिट्ठा वडूमाणम्मि | -तिलोप० अधि ४ / गा ८२३ वर्धमान स्वामी के समवसरण में मान स्तम्भों का विस्तार छह से भाजित चवालोस अंगुल प्रमाण बतलाया गया है । धयदंडाणं अंतरमुसहजिगे छस्सयाणिचावाणि ।। ८२४ ।। वीरजिणे एक्कसय तेत्तियमेत्तेहि अवहरिदं ।। ८२५ ।। -तिलोप, अधि ४ / गा ८२४,८२५ वीर - जिनेन्द्र के समवसरण में ध्वज दंडों का अन्तर अड़तालीस से भाजित एक सौ धनुष प्रमाण था । '१२ पणवीसाधियछस्सयदंडा छत्तीस संविभत्ताय । पासम्मि वडमाणे णवहिदपणवीस अधियसयं ॥ -तिलोप० अधि- ४ / गा ८५१ भगवान् वर्धमान स्वामी के समवसरण में कोट का विस्तार नौ से भाजित एक सौ पचोस धनुष प्रमाण था । * १३ कोठों का विस्तार वीरजिणि दंडा पंचघणा दसहदा य णवभजिदद्य -तिलोप० अधि ४ / गा ८५५ वीराजिनेन्द्र के समवसरण में कोठों का विस्तार पांच के धनको दशसे गुणा करके नौका भाग देने पर जो लब्ध हो उतने धनुष प्रमाण था । एकोच्चि छक्aहिदे देवेसिश्विड्डूमाणम्मि । वर्धमान के समवसरण में प्रथम पीठ का विस्तार छह से भाजित एक कोस प्रमाण था । एक्कसयं पणवी सम्भहियं वीरम्मि दोहि हिदं । Jain Education International For Private & Personal Use Only -तिलोप• अधि ४ / गा ८६८ -तिलोप० अधि ४ /गा ८७ www.jainelibrary.org
SR No.016033
Book TitleVardhaman Jivan kosha Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMohanlal Banthia, Shreechand Choradiya
PublisherJain Darshan Prakashan
Publication Year1984
Total Pages392
LanguageHindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size24 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy