SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 57
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( 55 ) देवों में छओं हो सकती है । भाव लेश्या - जीव का परिणाम है | कहा है "तंजस समुद्घातस्तेजोलेश्याविनिर्गमकाले परिशातहेतुः ।" - पण० पद ३६ । गा १ टीका अर्थात् तैजस समुद्घात करने के समय तेजोलेश्या निकलती है तथा उसके निर्गमनकाल में तेजस नामकर्म के पुद्गलों का क्षय होता है । कहा है तत्र द्रव्यविषये या क्रिया एजनता । एज कंपने जीवास्याजीवस्य वा कंपनरूपा चलनस्वभावा सा द्रव्य क्रिया । करण पण्णवणा में - अभिधा ० भाग ३ | पृ० ५३२ जीव और अजीव पुद्गल की स्पंदन रूप गति रूप क्रिया द्रव्य क्रिया है । क्रियते येन तत्करणं x x x तथा परिणामवत्पुद्गल संघात इति भावः । - ठाण० स्था ३ । उ १ । सू १२४ । टीका -करना क्रिया है । पुद्गल का संघात होना भी करण है । द्रव्यकृष्ण यावत् द्रव्यशुक्ल लेश्या में पांच वर्ण, दो गंध, पांच रस तथा आठ स्पर्श होते हैं ।' निश्चयनय की अपेक्षा प्रत्येक द्रव्य लेश्या में पांच वर्ण होते हैं । तेजसनामकर्म पुद्गल द्रव्ययोगादि पौद्गलिक है अतः अजीवोदय निष्पन्न होना चाहिए - पओगपरिणामए वण्णे, गंधे, रसे, फासे × × × । १. भग० श १२ । उ ५ । सु १६ २. षट्खंडामम ४, ४ । सू ३१ । पु १३ अयोगि केवली को छोड़कर शेष सभी संसारी जीवों में तैजस - कार्मण शरीरों का एक संघातन परिशातन कृति ही है क्योंकि सर्वत्र इनके पुद्गल स्कंधों का आगमन और निर्जरा दोनों ही पाये जाते हैं । ૨ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016030
Book TitlePudgal kosha Part 1
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMohanlal Banthia, Shreechand Choradiya
PublisherJain Darshan Prakashan
Publication Year1999
Total Pages790
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy