SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 391
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पुद्गल - कोश २९९ (१) यदि दो विभाग हों तो एक परमाणु पुद्गल का विभाग और एक आठ प्रदेशी स्कंध का विभाग होगा । अथवा एक द्विप्रदेशी स्कंध का विभाग और दूसरा सात प्रदेशी स्कंध का एक विभाग होगा । अथवा एक तीन प्रदेशी स्कंध का विभाग और दूसरा छह प्रदेशी स्कंध का एक विभाग होगा । अथवा एक चतुष्प्रदेशी स्कंध का विभाग और दूसरा पाँच प्रदेशी स्कंध का एक विभाग होगा । (२) यदि तीन विभाग हों तो सात प्रदेशी स्कंध का एक विभाग होगा और दूसरा- तीसरा विभाग एक-एक परमाणु पुद्गल का होगा । अथवा एक परमाणु पुद्गल का विभाग, दूसरा द्विप्रदेशी स्कंध का विभाग और तीसरा छह प्रदेशी स्कंध का विभाग होगा । अथवा एक परमाणु पुद्गल का विभाग, दूसरा तीन प्रदेशी स्कंध का विभाग और तीसरा पाँच प्रदेशी स्कंध का विभाग होगा । अथवा एक परमाणु पुद्गल का विभाग और चतुष्प्रदेशी स्कंधों के दो विभाग होंगे । अथवा एक द्विप्रदेश स्कंध का विभाग होगा, एक तीन प्रदेशी स्कंध का विभाग तथा एक चतुप्रदेश स्कंध का विभाग होगा । अथवा तीन प्रदेशी स्कधों के तीन विभाग होंगे । (३) यदि चार विभाग हों तो छह प्रदेशी स्कंध का एक विभाग और दूसराअथवा पहला- दूसरा तीसरा विभाग द्विप्रदेशी स्कंध का और तीसरा- चौथा विभाग एक-एक परमाणु पुद्गल का होगा । विभाग एक-एक परमाणु पुद्गल का होगा, चौथा विभाग पांच प्रदेशी स्कंध का होगा । अथवा पहला दूसरा विभाग एक-एक परमाणु पद्गल का होगा, तीसरा विभाग तीन प्रदेशी स्कंध का और चौथा विभाग चतुष्पदेशी स्कंध का होगा । अथवा एक परमाणु पुद्गल का विभाग, एक चतुष्प्रदेशी स्कंध का विभाग होगा तथा द्विप्रदेशी स्कंधों के दो विभाग होंगे । अथवा एक परमाणु पुद्गल का विभाग, एक द्विप्रदेशी स्कंध का विभाग होगा तथा तीन प्रदेशी स्कंधों के दो विभाभ होंगे । अथवा एक तीन प्रदेशी स्कंध का विभाग होगा तथा द्विप्रदेश स्कंधों के तीन विभाग होंगे । (४) यदि पाँच विभाग हों तो पाँच प्रदेशी स्कंध का एक विभाग और दूसरातीसरा- चौथा- पाँचवाँ विभाग एक-एक परमाणु पुद्गल का होगा । अथवा एकएक परमाणु पुद्गल के तीन विभाग होंने, एक द्विप्रदेणी स्कंध का विभाग तथा एक चतुष्पदेशी स्कंध का विभाग होगा । अथवा एक-एक परमाणु पुद्गल के तीन विभाग तथा तीन प्रदेशी स्कंधों के दो विभाग होंगे । अथवा एक-एक परमाणु पुद्गल के दो विभाग और द्विप्रदेशी स्कंधों के दो विभाग तथा एक तीन प्रदेशी स्कध का विभाग होगा । अथवा एक परमाणु पुद्गल का विभाग होगा तथा द्विप्रदेशी स्कंधों के चार विभाग होंगे । (५) यदि छ: विभाग हों तो चतुष्प्रदेशी स्कंध का एक विभाग और दूसरातीसरा- चौथा- पाँचवाँ छट्टा विभाग एक-एक परमाणु पुद्गल का होगा । अथवा एक Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016030
Book TitlePudgal kosha Part 1
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMohanlal Banthia, Shreechand Choradiya
PublisherJain Darshan Prakashan
Publication Year1999
Total Pages790
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy