SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 376
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २८४ पुद्गल - कोश चार स्पर्श ( शीत-उष्ण-स्निग्ध- रूक्ष ) वाले जो सूक्ष्म पुद्गल है वे अगुरुलघु हैं । परमाणुपुद्गल में चार स्पर्शो में से कोई दो अविरोधी स्पर्श होते हैं अतः परमाणु पुद्गल अगुरुलघु है । - ३१.१२ परिणमन (क) रूपरसगंधस्पर्शयुक्ता हि परमाणवः एकगुणरूपादिपरिणताः संख्येयाऽसंख्येयाऽनंतगुणत्वेन द्वित्रिचतुः उपचान्तीति x x x वर्धन्ते तथैव हानिमपि (ख) अण्णणिरावेक्खो जो, परिणामो सो सहावपज्जावो ॥ — राज० अ ५ । सू १ । पृ० ४३४ रूप-रस-गंध-स्पर्शं युक्त परमाणु पुद्गल में एक गुण, दो गुण, तीन गुण, चार गुण, (पाँच गुण, छह गुण, सात गुण, आठ गुण, नौ गुण, दस गुण ) संख्यात गुण, असंख्यात गुण और अनंत गुण रूप-रस-गंध-स्पर्श गुणों की हानि - वृद्धि होती रहती हैं अत: परमाणु पुद्गल परिणामी है । ( ग ) - नियम ० अधि २ । गा २८ । पूर्वार्ध परमाणु पुद्गल में स्वभाव पर्याय होती है । जो परिणमन अन्य को अपेक्षा से नहीं होता है उसे स्वभाब पर्याय कहते हैं । परमाणु पुद्गल का परिणमन पर की अपेक्षा रहित होता है । x x x परिणाम गुणो Xxx। - पंच० गा० ७८ अमृत टीका - परिणामवशात् विचित्रो हि परमाणो परिणामगुणः क्वचित्कस्यचिद्र पस्य व्यक्ताव्यक्तत्वेन विचित्रां परिणतिमादधाति । पर्यायों के कारण परमाणु पुद्गल में नाना प्रकार के परिणाम गुण होते हैं । कहीं पर किसी एक गुण की प्रगटता अप्रगटता के कारण नाना प्रकार की परिणति को धारण करते हैं । Jain Education International *३१·१३ परमाणुपुद्गल जीव के परिभोग में नहीं आता धम्मत्थिकाए, अधम्मत्थिकाए, आगासत्थिकाए, जीवे असरीरपडिबद्ध े, परमाणुपोग्गले, सेलेसि पडिवन्नए अणगारे xxx एए णं दुविहा जीवादव्वा य अजीवदव्वा य जीवाणं परिभोगत्ताए नो हव्वमागच्छति । - भग० श० १८ । उ ४ । सू १ । पृ० ७६९ For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016030
Book TitlePudgal kosha Part 1
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMohanlal Banthia, Shreechand Choradiya
PublisherJain Darshan Prakashan
Publication Year1999
Total Pages790
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy