SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 362
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २७० पुद्गल-कोश ४-सूक्ष्म-बादर-नेत्र को छोड़कर चार इन्द्रियों के विषयभूत पुद्गल स्कन्ध को ( Ultravisi Ble But Intrasensual Matters ) सूक्ष्म-बादर कहते हैं। जैसे स्पर्श, रस, गंध, वर्ण, शब्द आदि सूक्ष्म-बादर है । ५-सूक्ष्म-उन सूक्ष्म पुद्गल स्कंधों को जो अतीन्द्रिय (Vetravisible Matters) है उन्हें सूक्ष्म कहते हैं -जैसे कर्म-वर्गणा आदि सूक्ष्म है। ६-सूक्ष्म-सूक्ष्म-सूक्ष्मात् सूक्ष्म परमाणु (Ultimate atom) को सूक्ष्म-सूक्ष्म कहा गया है। अत्यन्त सूक्ष्म है। कर्म वर्गणा से भी नीचे द्विअणु स्कंध पर्यन्त सूक्ष्म-सूक्ष्म है । क्योंकि प्रथमतः यह अत्यन्त सूक्ष्म है-इससे सूक्ष्म और कोई पुद्गल नहीं है। .२६ पुद्गल स्पर्श-रस-गंध-वर्णवाला है। स्पर्शादयः परमाणुषु स्कन्धषु च परिणामजा एवं भवन्ति । -तत्त्व. अ५ । सू २४ का भाष्य स्पर्शादि का परिणमन-परमाणु व स्कंध पुद्गलों में होता है । परिप्राप्त बन्धपरिणामाः स्कन्धा । -~-तत्त्व० अ ५। सू २५ परमाणु पुद्गलों के एकीभाव रूप का नाम स्कन्ध है । '२७ पुद्गल स्कन्ध कितने परमाणु के बने हुए होते हैं। संखेज्जासंखेज्जाणता वा होति पोग्गलपदेसा। लोगागासेव ठिदी एगपदेसो अणुस्स हवे॥ -गोजी• गा ५८५ संख्यात या असंख्यात या अनन्त परमाणुओं से बने हुए स्कन्ध होते हैं । परमाणु एक प्रदेशी होता है । लोकाकाश में ही यह स्थिति हैं। एगत्तेण पहुत्तेण, खंधा य परमाणु य । -उत्त० अ ३६ । गा ११ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016030
Book TitlePudgal kosha Part 1
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMohanlal Banthia, Shreechand Choradiya
PublisherJain Darshan Prakashan
Publication Year1999
Total Pages790
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy