SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 126
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पुद्गल-कोश माकन्दीपुत्रों की कथा में रत्नदेवी द्वारा उनके शरीर में शुभ पुद्गलों के प्रवेश कराने का कथन है | ३४ ·०४ १०३ सुहुमपरमाणुपोग्गलाणं ( सूक्ष्मपरमाणुपुद्गल ) - जंबू ० वक्ष २ | सू १९ । पृ० ५४३ मूल - अनंताणं सुहुमपरमाणुपोग्गलाणं समुदय समिइसमागमेणं ववहारिए परमाणू निष्फज्जइ । व्यावहारिक परमाणु की निष्पन्नता - उत्पत्ति का वर्णन करते हुए कहा गया है कि अनन्तानन्त सूक्ष्म परमाणु पुद्गलों के समुदयसमिति - समागम से - एकीभाव होने से व्यावहारिक परमाणु उत्पन्न होता है । यहाँ अप्रदेशी परमाणु को अन्य व्यावहारिक परमाणुओं से सूक्ष्म होने के कारण सूक्ष्म विशेषण दिया गया है । '०४·१०४ सुहुमसांपराइयचरिमसमयपरमाणुपोग्गलवखंधकालो (सूक्ष्मसांपरायिकचरमसमयपरमाणुपुद्गलस्कंधकाल ) - कसापा० गा २२ । टीका ३५७ । भाग ३ । पृ० १९२ कालो xxx अथवा सुहुमसां पराइयचरिमसमयपरमाणुपोग्गलवबंध एया ट्ठिदी णाम । तस्स एगसमयणिप्पण्णत्तादो । x x x । अथवा सूक्ष्मसांपरायिक गुणस्थान के अंतिम समय में पुद्गलपरमाणुओं के स्कंध ( कर्मपुद्गलस्कंध ) का जो काल है वह एक स्थिति कहलाती है क्योंकि यह स्थिति एक समय में निष्पन्न होती है । ०५ परिभाषा के उपयोगी पाठ ०५१ पुद्गल की परिभाषा के उपयोगी पाठ (१) कइविहा णं भंते ! सव्वदव्वा पन्नत्ता ? गोयमा ! छव्विहा सव्वदव्वा पन्नत्ता, तंजहा - धम्मत्थिकाए, अधम्मत्थिकाए जाव ( आगासत्थिकाए, पोग्गलत्थिकाए, जीवत्थिकाए ) अद्धासमए । - भग० श २५ । उ ४ । प्र ४ । पृ० ८६१ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016030
Book TitlePudgal kosha Part 1
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMohanlal Banthia, Shreechand Choradiya
PublisherJain Darshan Prakashan
Publication Year1999
Total Pages790
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy