SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 42
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सबपि प्रबन्ध सम्पादक करता है। प्रबन्ध सम्पादक स्मारिका जैन मन्दिर मोहनबाड़ी में भगवान आदिनाथ की पावन की रीढ़ है। इस महत्वपूर्ण पद पर सभा की कार्यकारिणी जयन्ती के उपलक्ष्य में सामूहिक पूजन का आयोजन, ने इस वर्ष भी कार्यकारिणी के वरिष्ट सदस्य श्री भट्टारकजी नसियाँ में भगवान महावीर के निर्वाण जयकुमारजी गोधा को मनोनीत किया है। वे गत 5 वर्षों महोत्सव पर सामूहिक लाडू चढ़ाने का कार्यक्रम तथा से स्मारिका के प्रबन्ध सम्पादक का कार्य सम्हाल रहे महावीर जयन्ती सम्मान समारोह का आयोजन, हैं। इनके कार्यकाल में हर वर्ष विज्ञापनों की राशि बढ़ राजस्थान चेम्बर एंड इंडस्ट्रीज (एम. आई. रोड़) में रही है तथा वसूली भी बढ़ रही है। वे स्मारिका से विचार गोष्ठी तथा कवि सम्मेलन का आयोजन, महावीर कार्यरात-दिन लगाकर पर्णनिष्ठा.लगन दिगम्बर जैन बालिका विद्यालय में वाद-विवाद व कर्मठता से सम्हाल रहे हैं। मैं अपनी ओर से तथा प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता का पारितोषिक वितरण सभा की कार्यकारिणी की ओर से उनका बहुत आभारी समारोह, एस. एस. जैन सुबोध हा. सै. स्कूल में निबंध हूँ। संयुक्त प्रबन्ध सम्पादक श्री सुरेशजी बज एवं श्री प्रतियोगिता का आयोजन, जैन श्वेताम्बर हा. स्कूल दर्शन कुमारजी बाकलीवाल द्वारा प्रदत्त सहयोग के में चित्रकला प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम इनके सहयोग लिए मैं उनके प्रति आभार प्रकट करता हूँ। श्री निर्मल से आयोजित हुए। मैं इन संस्थाओं के पदाधिकारियों कुमारजी कासलीवाल, श्री अमरचन्दजी छाबड़ा, श्री के प्रति आभार प्रकट करता हूँ तथा आशा करता हूँ सुनील कुमारजी, श्री रवीन्द्र कुमारजी बैनाडा, श्री आर. कि इनका भविष्य में भी पूर्ण सहयोग प्राप्त होता रहेगा। के. लुहाड़िया, श्री उमरावमलजी संघी द्वारा प्रदत्त सभा का कार्यालय चाकसू के चौक स्थित सहयोग को भुलाया नहीं जा सकता है। मैं इनके प्रति दिगम्बर जैन मन्दिर चाकस में स्थित है इस मन्दिर के आभार प्रकट करता हूँ। अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमारजी ठोलिया व उनकी _स्मारिका के लिए जिन लेखकों, कवियों, कार्यकारिणी के सदस्यों की ओर से सभा की सभी विद्वानों ने हमारे निवेदन पर अपनी रचनाएँ भिजवाई गतिविधियों के लिए पूर्ण सहयोग मिलता है। हैं, उनके हम अन्यन्त आभारी हैं। जिन-जिन संस्थानों महावीर जयन्ती के अवसर पर आयोजित ने/व्यक्तियों ने अपने विज्ञापन प्रदान कर सहयोग प्रदान किया तथा जिन्होंने प्रयत्न कर विज्ञापन प्राप्त करवाये रक्तदान शिविर के आयोजन में सवाई मानसिंह हैं, उन सभी के प्रति मैं आभार प्रदर्शित करता हूँ। चिकित्सालय रक्त बैंक, सन्तोकबा दुर्लभजी अस्पताल रक्त बैंक, स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र रक्त बैंक के सभा की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने चिकित्सकों, टेक्निशियनों व कर्मचारियों का भी मैं में विविध संस्थाओं और मण्डलों, मन्दिरों द्वारा निरन्तर आभारी हूँ। जिनके सहयोग से सभा सुचारू रूप से सहयोग प्राप्त होता रहता है। दिगम्बर जैन मन्दिर महावीर रक्तदान शिविर आयोजन करने में सफल रहती है। स्वामी कालाडेरा, गोपालजी का रास्ता में हर वर्ष भजन महावीर जयन्ती के अवसर पर सभा द्वारा आयोजित संध्या का आयोजन होता है। दिगम्बर जैन मन्दिर बड़ा, (तेरहपंथ) दड़ा व सभा के सहयोग से महिला सिलाई रक्तदान शिविर में जिन-जिन ने भी रक्तदान कर सहयोग प्रशिक्षण केन्द्र एवं संगीत प्रशिक्षण केन्द्र चलता है। प्रदान किया, उनके इस मानव सेवा के कार्य व सहयोग बड़े दीवानजी के मन्दिर में भाद्रपद मास में 10 दिन तक के लिए मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूँ। आशा दशलक्षण पर्व का आयोजन होता है। दिगम्बर जैन करता हूँ कि इस वर्ष भी यह शिविर सफलता पूर्वक मन्दिर बाकलीवालान के सहयोग से सभा द्वारा सम्पन्न होगा। होम्योपैथिक चिकित्सालय चलाया जाता है। दिगम्बर चाकसू के चौक के सोनी परिवार के द्वारा महावीर जयन्ती स्मारिका-2007 Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.014025
Book TitleMahavira Jayanti Smarika 2007
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBhanvarlal Polyaka
PublisherRajasthan Jain Sabha Jaipur
Publication Year2007
Total Pages312
LanguageHindi
ClassificationSeminar & Articles
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy