SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 86
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री राष्ट्रसंत शिरोमणि अभिनंदन ग्रंथ डा. मुरली मनोहर जोशी Dr. Muli Manohar Joshi मानव संसाधन विकास मंत्री - भारत नई दिल्ली – 110001 Minister of Human Resource Development - India New Delhi 110 001 संदेश मुझे यह जानकर बहुत प्रसन्नता हुई कि राष्ट्रसंत शिरोमणि आचार्य श्री हेमेन्द्र सूरीश्वरजी महाराज की हीरक जयंती अमृत महोत्सव के अवसर पर उनके जीवन पर आधारित एक अभिनन्दन ग्रंथ का प्रकाशन किया जा रहा है । आचार्यश्री का जीवन देश, धर्म और समाज के कल्याण के लिए सदैव ही समर्पित रहा है । सृष्टि के महासागर की प्रवहमान जीवनधारा में अनंत विभूतियों का जन्म हुआ है । वे जीते भी हैं और मरते भी हैं, लेकिन इस सागर के अंतहीन इतिहास के पन्नों पर ऐसे महापुरुषों का भी जन्म हुआ है, जिनके जीवन की स्याही कभी धुंधली नहीं पड़ती है । वे इस अंतहीन गगनमण्डल में ध्रुवतारे की भांति सदैव स्थिर है, उदीप्त हैं तथा उनका जीवन- प्रकाश उनके जीवनकाल से भी अधिक आने वाले कल के लिए मूल्यवान है । काल का प्रवाह भी उसको बहा नहीं सका है । राष्ट्र के विकास एवं सेवा कार्यो हेतु आचार्यश्री द्वारा संचालित विभिन्न सेवा प्रकल्पों, यथा - नेत्र शिविर, जीवदया, जन-जागरण अभियान, अस्पतालों को उन्मुक्त दान आदि ने आचार्यश्री को अग्रणी एवं सच्चे राष्ट्रसंतों की श्रेणी में स्थापित किया है । मेरा विश्वास है राष्ट्रसंत पूज्य हेमेन्द्र सूरीश्वरजी के जीवन पर आधारित यह ग्रन्थ राष्ट्रोत्थान एवं राष्ट्रसेवा का अद्भुत मार्गदर्शन बनेगा एवं अनंतकाल तक राष्ट्रनिर्माण की प्रेरणा देता रहेगा । मेरी असीम शुभकामनाएं । मुरली मनोहर जोशी नागर विमानन मंत्रालय भारत सरकार हार्दिक शुभकामनाएं अनंतकुमार मंत्री मुझे यह ज्ञात हुआ कि हमारे कर्नाटक प्रदेश के ही प्रवासी रहे हुए महान संत सम्राट जैनाचार्य श्री हेमेन्द्र सूरीश्वरजी महाराज सा. का अभिनंदन ग्रंथ प्रकाशित किया जा रहा है । इस प्रकाशन अवसर पर मैं अपनी ओर से हार्दिक शुभकामना व्यक्त करता हूं । शुभ हो, मंगल हो, शान्ति हो, सब जीव-जन्तु के लिये यही प्रार्थना भगवान से करता हूं । हेमेन्द्र ज्योति हेमेन्द्र ज्योति 34 हेमेन्द्र ज्योति हेमेन्द्र ज्योति www.jng
SR No.012063
Book TitleHemendra Jyoti
Original Sutra AuthorN/A
AuthorLekhendrashekharvijay, Tejsinh Gaud
PublisherAdinath Rajendra Jain Shwetambara Pedhi
Publication Year2006
Total Pages688
LanguageHindi, English
ClassificationSmruti_Granth & Articles
File Size155 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy